अमरावती

गरबा में तलवार लेकर हंगामा

अर्जून नगर परिसर की घटना

हंगामे से पहले इंस्टाग्राम पर दी धमकी
अमरावती-दि.8 ‘मौका सभी को मिलता है. आज मारोगो, तो कल मारे जाओगे, जल्दी मिलेंगे अर्जूननगर वालों’ सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर इस तरह की पोस्ट शेयर करने के साथ ही करीब एक दर्जन युवाओं ने गरबा पंडाल के पास पहुंचकर हंगामा और उत्पात मचाया. विशेष उल्लेखनीय रहा कि, इसमें से चार-पांच युवक नाबालिग है. जिन्हें गाडगेनगर पुलिस ने जांच व पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है. वहीं अर्जून नगर परिसरवासियों की एकजूटता के चलते यह हमला नाकाम रहा.
मिली जानकारी के मुताबिक अर्जून नगर परिसर में श्री जयदुर्गा उत्सव मंडल द्वारा नवरात्रौत्सव के दौरान गरबा आयोजीत किया गया था. जिसमें चार-पांच दिन पहले इस युवकों को लेकर गरबा में शामिल युवतियों ने छेडखानी से संबंधित शिकायत दर्ज करायी थी. ऐसे में गरबा आयोजकों ने जब उन युवकों के आधारकार्ड जांचे, तो वे अर्जूननगर के नहीं, बल्कि किसी अन्य इलाके के रहनेवाले पता चले. ऐसे में गरबा आयोजकों ने उन युवकों को गरबा पंडाल से बाहर निकाल दिया. इस समय दोनों पक्षों के बीच थोडी हमरी-तुमरी भी हुई. पश्चात इस बात का बदला लेने हेतु उन युवकों में से एक ने इंस्टाग्राम पर रहनेवाले अपने बैड बॉय नामक अकाउंट के जरिये अर्जूननगर वासियों को धमकी दी. साथ ही शुक्रवार की रात करीब 10 से 12 युवक तलवार लहराते हुए अर्जूननगर परिसर में पहुंचे और उन्होंने एक बच्चे की साईकिल उठाकर फेंक दी. इस समय परिसर में भंडारा चल रहा था और मंडल के अनेकों कार्यकर्ता इस भंडारे में हाजीर थे, जिन्हें जैसे ही इस बात का पता चला, तो मंडल के अध्यक्ष मनीष बोडखे ने तुरंत डायल 112 पर फोन कॉल करते हुए घटना की जानकारी दी. ऐसे में एसीपी पूनम पाटील व गाडगेनगर के थानेदार आसाराम चोरमले तुरंत अपने दल-बल के साथ अर्जूननगर परिसर पहुंचे. इस समय तक चाकू, तलवार लेकर परिसर में पहुंचे उत्पाती युवाओं ने गरबा आयोजकों व मंडल के कार्यकर्ताओें के साथ झगडा-फसाद करना शुरू कर दिया था. जिनकी पुलिस ने धरपकड करनी शुरू की. इस समय सात-आठ आरोपी तो मौका पाकर भाग निकले. वहीं चार-पांच नाबालिग आरोपी पुलिस के हत्थे चढे. जिनके पास से एक तलवार व एक चाकू बरामद हुए. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए अपनी कार्रवाई प्रारंभ की.

Related Articles

Back to top button