यूपीएससी कंबाइन डिफेन्स सर्विस परीक्षा में अपूर्व पडघन प्रथम
फ्लाइंग ऑफिसर पद पर किया गया चयन
अमरावती/दि.27– शहर के 23 वर्षीय युवक अपूर्व गजानन पडघन ने यूपीएससी कंबाइन डिफेन्स सर्विस परीक्षा में संपूर्ण देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिसमें उसका चयन एयर फोर्स फ्लाइंग ऑफिसर पद पर किया गया. सीधे तौर पर एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन किये जाने वाला अपूर्व शहर का पहला युवक है. पडघन परिवार मूलत: बुलढाणा जिले का रहने वाला है.
अपूर्व के पिता गजानन पडघन पुलिस निरीक्षक पद पर पिछले 4-5 वर्षों से अमरावती में कार्यरत है. उनका तबादला एन्टी करप्शन ब्यूरो मेें कर दिये जाने के पश्चात पडघन परिवार शहर की वैभव कालोनी में रह रहा है. अपूर्व ने एनआईटी से बीटेक किया और फरवरी 2021 में यूपीएससी की परीक्षा दी और देशभर में प्रथम रहा. इस परीक्षा में संपूर्ण देशभर से साडे 3 लाख विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था.
एयर फोर्स के लिए 650 उम्मीदवारों का इंटरव्यू के लिए चयन किया गया. उनमें से 11 उम्मीदवार सफल हुए. 7 उम्मीदवारों का चयन फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर किया गया. जल्द ही अपूर्व देढ साल के प्रशिक्षण हेतु हैदराबाद रवाना होगा. अपूर्व के पिता पुलिस दल में कार्यरत होने की वजह से अपूर्व में वर्दी के प्रति आकर्षण निर्माण हुआ और उसने सेना में जाने का फैसला लिया. अपनी मेहनत और लगन के चलते सफलता हासिल की. अपूर्व ने बगैर कोचिंग क्लास ज्वाईंन किये कोरोना काल में अपने घर में ही रहकर अभ्यास किया और अपना सपना पूरा किया. अपूर्व की सफलता पर उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.