अमरावतीमहाराष्ट्र

उर्दू एज्यु. एसो. के अध्यक्ष सैय्यद आसिफ हुसैन को जन्मदिवस की बधाई देने हेतु उमडा हुजूम

विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यों ने किया अभिष्टचिंतन

अमरावती /दि.25– स्थानीय चांदनी चौक स्थित उर्दू एजुकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा शहर के ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद आसिफ हुसैन को कल उनके जन्मदिवस पर बधाईयां देने हेतु विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखने वाले गणमान्यों का जबर्दस्त हुजूम उमडा तथा सभी ने बेहद अपनत्व के साथ सैय्यद आसिफ हुसैन को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. इस समय अपने प्रति अपने मित्रों व परिचितों का स्नेह व प्यार देखकर सैय्यद आसिफ हुसैन बेहद गदगद हो उठे थे.

बता दें कि, स्थानीय एसो. उर्दू ब्वॉइज हाईस्कूल व ज्यूनियर कॉलेज के प्रांगण पर बीती शाम 7 बजे स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों व शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों ने अपनी संस्था के अध्यक्ष सैय्यद आसिफ हुसैन का जन्मदिवस मनाने हेतु एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया था. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके चाहने वालों का हुज़ूम उमड़ पड़ा था. जिनमें बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे, विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, नागपुरी गेट के थानेदार अनिल कुरलकर, पूर्व स्थाई समिति सभापति अविनाश मार्डीकर, क्राइम ब्रांच के थानेदार चोरमले, एड. संजय बारस्कर, अनुराग, किशोर, अफसर चौधरी, सलीम साहब, सुरेश रतावा, एड. प्रमोद बोथरा, एड. शिरीष बोथरा, पूर्व पार्षद सलीम बेग युसूफ बेग व हमीद शद्दा प्रमुख रुप से उपस्थित थे. जिन्होंने अपने परममित्र रहने वाले सैय्यद आसिफ हुसैन को गुलदस्ता प्रदान करते हुए जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही इस अवसर पर अभिभावकों के साथ सैय्यद आसिफ हुसैन को बधाई देने पहुंचे कुछ बच्चे अपने साथ केक लेकर पहुंचे थे. अपने प्रति बच्चों की चाहत तथा सादगी देखकर सैयद आसिफ हुसैन साहब गदगद हो गए थे. उन्होंने स्वयं बच्चों को अपने गोद में उठाकर उनका लाड़-प्यार-दुलार किया और उनके साथ केक काटा.

इस समय सबसे पहले सर्वप्रथम पठान चौक स्थित असोसिएशन उर्दू ब्वॉयज़ हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फिरोज़ खान, एसोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल चांदनी चौक के प्रधानाध्यापक जमील अहमद, एसोसिएशन उर्दू हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय जुनी बस्ती के प्राचार्य शेख हमीद शद्दा, एसो. उर्दू ब्वॉयज़ प्राथमिक स्कूल पठान चौक के प्रधानाध्यापक अब्दुल सईद, एसो. उर्दू गर्ल्स प्राथमिक स्कूल चांदनी चौक के प्रधानाध्यापक एजाज़ हुसैन, उर्दू एजुकेशन एसो. कर्मचारी सहा. पतसंस्था, चांदनी चौक अमरावती के अध्यक्ष मोहम्मद नुरुद्दीन, सचिव अब्दुल मतीन ने जनाब सैयद आसिफ हुसैन साहब का भावभीना सत्कार किया.

पश्चात शुरु हुए सत्कार व शुभकामना के दौर में समाज सेवक हाजी अब्दुल रशिद, अब्दुल मुबिन, कलीमभाई बडनेरा, हाजी मुश्ताक बडनेरा, हलचल न्यूज़ के संपादक मुख्तारभाई, नजीमोद्दीन, जमील हुसैन, ब्वॉयज़ प्राथमिक के शिक्षक गाज़ी सर, कमर ताजिन, शियाज सर, अल करीम होटल के संचालक आरिफभाई, शिराज बाली, अफसर बेग, नजीर सर, अफसर सर, समाजसेवक अफज़ल (रिटायर्ड तहसीलदार), समाज सेवक कय्युमभाई, बडनेरा का स्टाफ सलीम, आबिद, इरशाद, स्टेट ब्रोकर आरिफभाई, राजूभाई कैम्पवाले, हबीब खान साहेब नागपुर, नसुरुद्दीन (सुपर वाइजर बडनेरा), परवेजभाई, प्रो. इलियाज़ साहब, सै. राजिक साहब (शिक्षाधिकारी, योजना) मुख्तारभाई, राजलक्ष्मी लांजवाणी, अफजलभाई (सेवानिवृत्त तहसीलदार) विदर्भ लाइब्रेरी के अध्यक्ष शेख उमर कौसर, डॉ. इलियास साहब, कमर काज़ी, डॉ. चिरागोद्दीन साहब (सदस्य उर्दू एजुकेशन एसो.) डॉ. नईम साहब, मोबिन साहब बडनेरा, नजीब खान (अध्यक्ष मिल्लत एजुकेशन सोसायटी बडनेरा), पूर्व पार्षद आसिफ तवक्कल , नजर अली बद्री (राष्ट्र टाऊनशिप ओनर), नजमोद्दीन साहब, सलीम जमदार, कैमुद्दीन पठान, शेख अफसर, नजीब करीम खान, हाजी मुश्ताक, शेख नूर, अहबाज खान, अफसर बेग, सनाउल्लाह खान, अब्दुल मतीन, एड. वसीम, एड. जिया, सैयाद राजिक, जमिरभाई, इमरानभाई, जायसवाल सर, आरिफभाई, नूरभाई बडनेरा, सलीमभाई, हमीदभाई, आरिफभाई, अब्दुल, गावंडे सर (सेवानिवृत्त एचएम), सामाजिक कार्यकर्ता हाजी अजमत, जावेद मौलाना, फिरोजभाई, वसीम अहमद, काशिफ सर, अंजुम परवीन, नजमुल्ला सरकार, नवाज, कम्प्यूटर इंजीनियर आजाद संजरी, सेवानिवृत्त एचएम खालिद जनाब, अतीक, फिरोज, नजमुद्दीन सरकार, रफीक सर, गफूर सर, अख्तर सर, आबिद सर, मतीन सर, सईद सर, अनिल सर, तनवीर सर, सनाउल्ला सर, साजिद सर, सलीम सर, अमिन सर, नॉन टीचिंग स्टाफ के शोएब, अशरफ, फैजान, फिरोज खान, इनायत हुस्, सोहेल, शहजाद,काशिफ, आरिफसेठ, नजरभाई, सामाजिक कार्यकर्ता मोबिनभाई, जुनेदभाई महाराष्ट्र पुलिस, नजमुद्दीन सरकार, जुनेद साद, शाकिर साहब, सै. राजिक साहब, डॉ. अबरार साहब (शिक्षाधिकारी), डॉ.आसिफ सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखने वाले अनेकों गणमान्यों ने सैय्यद आसिफ हुसैन को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनका अभिनंदन व सत्कार किया.

Related Articles

Back to top button