उर्दू एज्यु. एसो. की इफ्तार पार्टी रही शानदार
अध्यक्ष सैयद आसिफ हुसैन ने किया आयोजन

अमरावती/दि.25 – स्थानीय उर्दू एजुकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगर सेवक सैयद आसिफ हुसैन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में उर्दू एजुकेशन एसोसिएशन संस्था द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, पश्चिम क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने शिरकत की.
इफ़्तार पार्टी में सैकड़ों रोज़ेदारों ने एक साथ इफ्तार किया और नमाज अदा की. इसके बाद मेहमानों ने शानदार खाने का लुत्फ उठाया. आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों का सैय्यद आसिफ हुसैन एवं उनके परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस अवसर पर सैय्यद आसिफ हुसैन ने कहा कि रमजान का महीना एकता का प्रतीक है. उन्होंने समाज में प्रेम, सौहार्द और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने की अपील की. इस भव्य इफ्तार पार्टी में उपस्थित नागरिकों ने कार्यक्रम की सराहना की.