उर्दू उच्च प्राथमिक शाला का रास्ता बनाया जाए

इंडियन मुस्लिम लीग की मुख्याधिकारी से मांग

अचलपुर/प्रतिनिधि दि.२७ – स्थानीय कासदपुरा स्थित नगरपालिका उर्दू उच्च प्राथमिक शाला ऊंचाई पर है. जिसमें शाला में जाने हेतु नप प्रशासन व्दारा रास्ता बनाया जाए ऐसी मांग इंडियन मुस्लिम लीग व्दारा नप मुख्याधिकारी से की गई. इंडियन मुस्लिम लीग व्दारा इस आशय का निवेदन मुख्याधिकारी अचलपुर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि कासदपुरा स्थित नगरपालिका की शाला ऊंचाई पर है जिसमें यहां जानेवाला रास्ता बारिश की वजह से खराब हो चुका है. यहां आनेवाले शिक्षक, विद्यार्थियों व पालकों को परेशानियों का सामना करना पडता है. रास्ते पर जगह-जगह बडे-बडे खड्डे पड जाने की वजह से दुर्घटना घट सकती है. तत्काल रास्ते का निर्माण किया जाए अन्यथा आंदोलन किए जाने की भी चेतावनी निवेदन व्दारा दी गई. इस समय सै. सलीम कुरैशी, अब्दुल मजीद, सै. अनवर सै. समीर, मोहम्मद अली, मोहम्मद मुत्तालीन आदि उपस्थित थे.

Back to top button