अमरावती

उर्दू शिक्षक संघ ने नवनियुक्त मनपा शिक्षाधिकारी का किया सत्कार

अमरावती/दि.15-महानगर पालिका शिक्षाधिकारी पद पर नियुक्ति मिलने पर प्रकाश मेश्राम का उर्दू शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उनके कार्यालय जाकर सत्कार किया. इससे पहले 2019 में महानगर पालिका द्वारा 10 शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली भेजा गया था. जिसने वहां की शिक्षा प्रणाली को समझा. इस प्रतिनिधि मंडल में प्रकाश मेश्राम का भी समावेश था. प्रकाश मेश्राम को मनपा के शिक्षाधिकारी पद की जिम्मेदारी मिलने पर अमरावती मनपा स्कूलों के सुधार में बडा योगदान मिलेगा ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है. प्रकाश मेश्राम ने शिक्षाधिकारी पद का पदभार स्वीकारने के बाद उर्दू शिक्षक संघ ने उनका सत्कार कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उर्दू शिक्षक संघ के सनाउल्लाह खान, अफसर बेग, नदीम मुल्ला, दाउद खान, रेहान उज जमा उपस्थित थे.

Back to top button