अमरावती-दि.19 महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन अमरावती जिला की ओर से पैराडाइज कॉलोनी स्थित अलहकीम लायब्ररी में वार्षिक सम्मेलन व सत्कार समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें में हालिया पदोन्नती मिलनेवाले मुख्याध्यापकों का सत्कार व सम्मान किया गया. इस समारोह में जिलेभर से जिला व तहसीह अध्यक्ष, सचिव तथा पदाधिकारीयों ने उपस्थिती दर्शाई.
सम्मेलन में शिक्षक की समस्याओं पर चर्चा की गई . साथ ही केंद्रप्रमुख, मुख्याध्यापक तथा विषय शिक्षक रिक्त पदों के विषय में भी चर्चा हुई. समारोह में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख की प्रमुख उपस्थिती रही. पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने स्नातक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर मार्गदर्शन किया. समारोह में स्नातक मतदाता संघ सूची में युवाओं का पंजीकरण करने का सम्मेलन में जोर दिया गया. इसी के तहत संगठन के जिला सचिव शहजाद बिन सईद ने प्रस्तावना में अपने विचार रखे और संगठन की ओर से राज्य प्रवक्ता जवाद हुसैन को अमरावती स्नातक मतदाता संघ की जिम्मेदारी सौंपी गई.
इस समय विभागीय निरीक्षक हमीद शारीक, विभागीय अध्यक्ष वासिक नवेद, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे व विलास इंगोले, अमरावती ज़ि. प. शिक्षक सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोकुलदास राउत, उर्दू संगठन के ज्येष्ठ नेता मीर मेंहदी अली, मनपा के शिक्षा अधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक और संगठन के राज्य अध्यक्ष एम. ए. गफ्फार ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया में स्नातक मतदाता सूची को सर्वोपरि रखते हुए अमरावती विभाग से अधिकतर मतदाताओं का पंजीकरण करवाने पर जोर दिया.
उपरोक्त वक्ताओं के अलावा पूर्व नगरसेविका लुबना तनवीर नवाब, मुन्ना नवाब, संगठन के अमरावती विभाग के विभागीय सचिव मो. नाजिम रिथपूरी, यवतमाल जिलाध्यक्ष हयात खान, बुलढाना जिलाध्यक्ष सैयद तनवीर, वाशिम जिलाध्यक्ष अनिसुद्दीन, अकोला जिलाध्यक्ष मो. अजहरुद्दीन तथा शिक्षक बैंक के संचालक, रामदास कडू, तुलसीदास धांडे आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर सत्करमूर्ति के तौर पर शिक्षक बैंक के संचालक मो. नाजिम, जिला परिषद शालाओं में कार्यरत नवनिर्वाचित मुख्याध्यापक मो. अज़ीम, जाकिर अहमद, अहफाज़ खान, अशफाक अहमद, मोहम्मद अशफाक, अब्दुल शकील, काजी इकबाल अहमद, अफसर खान, मनपा शालाओं में कार्यरत नवनिर्वाचित मुख्याध्यापक वहीद खान, सैयद मंजूर, अब्दुल तफज्जुल, यूसुफ खान, जफरउल्लाह खान, लईक अहमद, इबादउल्लाह खान, महमूद अहमद, समीरुद्दीन, मोहम्मद इमरान, सैयद हमजा इत्यादि का सत्कार फूल व शाल देकर किया गया. इसके अलावा मो. नाजिम सर के शिक्षक बैंक संचालक पद पर नियुक्त किए जाने पर उनका विशेष सत्कार भी किया गया. संगठन के जिला कार्याध्यक्ष मुजाहिद फराज ने संचालन की जिम्मेदारी का निर्वहन किया तथा जिला अध्यक्ष जावेद इकबाल जौहर ने सभी मेहमानों, संगठन की कार्यकारिणियो इसी प्रकार कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया.