अमरावती

हजरत जलालोद्दीन बाबा कादरी का उर्स मनाया

तारोडा स्थित दरगाह पर विधायक प्रताप अडसड का हुआ सत्कार

अमरावती/दि.23– स्थानीय चांदुर रेल्वे तहसील अंतर्गत आने वाले तरोडा गांव में बड वाले बाबा दरगाह के नाम से पुरे विदर्भ में प्रसिध्द हजरत जलालोद्दीन बाबा कादरी र.अ. का उर्स शरीफ मनाया गया. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसडल का स्मृती चिन्ह देकर सत्कार किया गया.
हजरत जलालोद्दीन बाबा के उर्स के मौके पर मंगलवार की शाम बाद नमाज मगरीब शाम 7 बजे गुस्ल शरीफ हुआ. जिसके बाद फातिहा व देश में भाई चारा बढाने, एकता-सौहार्द के लिए दुआएं की गयी. इस समय नात ख्वानी का भी आयोजन किया गया. दुसरे दिन दोपहर 1 बजे चांदुर रेल्वे के डांगरीपुरा से हिंदु-मुस्लिम एकता समिती की ओर से शाही संदल निकाला गया. जो चांदुर शहर का भ्रमण करता हुआ. दरगाह पर दोपहर 2.30 बजे पहुंचा दरगाह पर चादर व संदल पेश करने के पश्चात दरबार शरीफ में ताज पोशी विधायक प्रताप अडसल की उपस्थिती में की गयी तथा एकता व सौहार्द के लिए दुआ पढी गयी. सलातों सलाम के बाद लंगर का वितरण हुआ. दोपहर 3 बजे महफिले समा( कव्वाली) का आयोजन किया गया. जिसमें कव्वाल फैजान शैदा ने एक से बढ कर एक कलाम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रताप अडसड का दरगाह कमेटी तरोडा की ओर से शाल, नारियल, पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आसीफ बाबा नक्शबंदी, मुन्ना बाबा कादरी दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इसराईल खान पठान, जहेरोश गाजी, अब्दुल वहीद मेकेनिक, असलम खान, आरीफ खान, मिर्जा तौसीफ बेग, सै. सोनू सहित चांदुर रेल्वे के सभी नागरिकों ने भरपुर सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button