अमरावतीमहाराष्ट्र

कमलीवाले बाबा का उर्स 26 अप्रेल से

कव्वाली, मुशायरा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

बडनेरा /दि.20– शहर के जुनी बस्ती में स्थित हजरत शम्सोद्दीन अलमास शाह उर्फ कमलीवाले बाबा (र.अ.) का उर्स मुबारक 26 अप्रेल शुक्रवार से गुस्ल शरीफ के साथ प्रारंभ होगा. इस दौरान 26 अप्रेल से 6 मई के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन दरगाह उर्स कमेटी की ओर से आयोजित किया गया है.
उर्स दौरान शुक्रवार 26 अप्रेल को गुस्ल शरीफ बाद नमाज ईशा होगा. 27 अप्रेल को शाही संदल निकाला जाएगा. जो शहर का भ्रमण कर दरगाह पहुंचेगा. दरबार में चादर व संदल के बाद सलातों सलाम व देश की अमन-शांति, एकता-भाईचारा के लिए दुआ होगी. 29 अप्रेल को को कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा. जिसमें कव्वाल नसीम जानी व अबसार चिश्ती के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा. 3 मई को शाम 7 बजे से कव्वाल अकरम-असलम वारसी तथा कव्वाल आसीफ नियाजी के बीच, 4 मई को कव्वाल जुनैद सुलतानी व कव्वाल फैजान शैदा तखथा 6 मई को फनकार अजीम नाजा तथा कव्वाल अनिस नवाब के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा. 7 मई को कुल शरीफ की फातिहा के बाद लंगर के आयोजन के साथ ही उर्स का समापन किया जाएगा. उर्स के दौरान दरगाह उर्स कमेटी, इंतेजामिया कमेटी व विभिन्न संस्थाओं के मार्फत कई सामाजोपयोगी कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

1 मई को कुल हिंद मुशायरा व कवि सम्मेलन
कमलीवाले बाबा के उर्स के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुलहिंद मुशायरपा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शायर जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, नईम अख्तर खादमी, कंवर जावेद, अलताफ जीया, डॉ. खालिद नय्यर, शतलज राहत इंदौरी, आरिफ सैफी, सज्जाद झंझट, साबीर बडनेरवी सहित देश के कई शायर व कवि उपस्थित रहेगें. मुशायरे की निजामत शायर नदीम फार्रुख करेगें.

Related Articles

Back to top button