* कौमी एकता के नाम होगा आयोजन
बडनेरा/दि.13– बडनेरा जुनी बस्ती में विगत 6 दशक से मनाया जा रहा हजरत कमली वाले बाबा का सालाना उर्स शरीफ इस वर्ष 16 मई से शुरु हो रहा है. 27 मई तक चलने वाले सर्वधर्म समभाव व राष्ट्रीय एकात्मता का संदेश देने वाले उर्स शरीफ में संपूर्ण विदर्भ से लोग आते हैं. सभी जाति धर्म के लोगों की कमलीवाले बाबा की दरगाह पर अटूट श्रद्धा है.
दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अफीम का वजीर था वह उपाध्यक्ष अब्दुल सत्तार अब्दुल कादर के अनुसार 16 मई को प्रातः 4 बजे गुसल व सुबह 7 बजे कुरान खानी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. मंगलवार 17 मई को दरगाह कमेटी का शाही संदल दोपहर 2 बज निकलेगा. जो जुनी बस्ती और नई बस्ती में भ्रमण के बाद रात 9.45 बजे लौटेगा. बुधवार की सुबह 9 बजे कराटे, गुरुवार 19मई की शाम 7 बजे कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा. 20 मई को बच्चों की तरबियत का प्रोग्राम, 21 मई की रात 9 बजे अजीमओशान कुल हिंद मुशायरा, रविवार 22 मई की शाम 7.30 बजे सत्कार समारोह, सोमवार 23 मई की शाम 7.30 बजे कार्यक्रम, 24 मई की शाम 7.30 बजे कव्वाली का शानदार मुकाबला, बुधवार 25 मई की शाम 7 बजे तकरीर उलमा ए किराम होगा. गुरुवार 26 मई की शाम 7.30 बजे कव्वाली का मुकाबला एवं 27 मई की सुबह 7 बजे कुरान खानी व लंगर होगा.