अमरावती

परचम कुसाई के साथ शुरू हुआ उर्स शरीफ

ख्वाजा रहेबर अली शाह चिश्ती कादरी ताजी र.अ. के 15वें उर्स का आगाज

अमरावती/दि.10– हजरत अल्हाज ख्वाजा रहेबर अली शाह चिश्तीउल कादरी ताजी र.अ. का 15वां सालाना उर्स का आगाज मंगलवार को सुबह परचम कुसाई के साथ प्रारंभ हुआ. तीन दिवसीय उर्स के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हैदरपुरा ईदगाह फाटक के पास स्थित खानकाहे रहेबरिया में आयोजित किए जा रहे है.

उर्स के चलते 10 अक्टुबर की सुबह 8 बजे कुरआन ख्वानी पढी गयी. सुबह 9.30 बजे परचम कुसाई, सलातो सलाम व देश में अमन, शांति की दुआ के साथ ही किसानों के अच्छी फसलों की दुआ की गयी. इसी दिन रात 9.30 बजे दरबार में गुस्ल शरीफ किया गया. बुधवार 11 अक्टुबर को खत्म ख्वाजगान व फातेहा (बाद नमाजे जोहर) पढी जाएगी. तदरुपरांत बाद नमाज मगरीब महेफिले चादर खानकाह में आयोजित किया गया है. जिसमें फनकार फैजान शैदा(अमरावती) अपने फनकारी प्रस्तुत करेगें. 12 अक्टुबर गुरुवार को बाद नमाजे मगरीब फातेहा व लंगरे आम के आयोजन के साथ ही बाद नमाज इशा महेफिले समा का आयोजन किया गया है. जिसमें फनकार रौशन आजाद कव्वाल(चांदा मेटा, म.प्र.) समा महेफिल प्रस्तुत करेगें. सुबह कुल शरीफ व दुआ के साथ 3 दिवसीय उर्स का समापन होगा. सभी कार्यक्रम हजरत अलहाज ख्वाजा सैराब अली शाह अखी चिश्तीउलकादरी ताजी की सरपरस्ती में होगा. सभी कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आवाहन खानकाहे रहेबरिया ईदगाह के पास हैदरपुरा ने की है.

Back to top button