नाशिक-अजनी के बीच दो दिन दौडेगी उर्स विशेष गाडी
अमरावती- / दि.27 तिर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड कम करने के लिए रेल विभाग ने नाशिक रोड से अजनी (नागपुर) के बीच उर्स विशेष अनारक्षित रेलगाडी चलाने का निर्णय लिया है. 01173 क्रमांक की विशेष रेलगाडी 26 और 27 अगस्त को नाशिक रोड से शाम 7 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 6 बजे अजनी पहुंचेगी और 01174 क्रमांक की विशेष रेल गाडी 27 व 28 को अजनी से सुबह 7.20 बजे छुटेंगी, उसी दिन शाम 6.40 बजे नाशिक रोड पहुंचेगी. नाशिक से निकलने वाली यह विशेष रेलगाडी को मनमाड, नांदगांव, चालीसगांव, पाचोरा, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, नांदुरा, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा धामणगांव, वर्धा में स्टॉपेज दिया गया है. इस रेलगाडी में दो अनारक्षित शयनयान श्रेणी, 16 सामान्य व्दितीय श्रेणी, उसमें दो गार्ड, ब्रेक वैन का समावेश है. इस अनारक्षित रेलगाडी को मेल, एक्सप्रेस टिकट दर लागू रहेगी.