अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का करें उपयोग

भारतीय बौद्ध महासभा की मांग

* राष्ट्रपति को प्रेषित किया ज्ञापन
अमरावती/दि.29– चुनावी प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के उपयोग न करते हुए बैलेट पेपर का उपयोग किया जाए, इस मुख्य मांग को लेकर भारतीय बौद्ध महासभा ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया. ज्ञापन में कहा गया है कि, चुनावी प्रक्रियाओं में तकनीकी प्रगति की आवश्यकता की सराहना करते हैं, लेकिन हम ईवीएम और इसके वर्तमान उपयोग के बारे में गहराई से आशंकित हैं. पारदर्शिता का अभाव, ईवीएम में छेडछाड चुनाव परिणामों की वैधता पर चिंता पैदा करती है. वोटों को सत्यापित करने की क्षमता आदि सहित अन्य तकनीकी कारणों से ईवीएम मशीन के उपयोग का हम विरोध कर रहे है. संगठन के पदाधिकारियोें ने सुझाव देते हुए बताया कि, डाले गए वोटों को पहले दर्ज किया जाना चाहिए और फिर वीवीपैट को मतदाता को पर्ची दिखानी चाहिए और सत्यापन के लिए पर्ची मतदाताओं के हाथों में दी जानी चाहिए, अंतिम मतगणना के लिए पर्ची को सुरक्षित रखा जाए, यदि उक्त दो सुझाव मंजूर नहीं रहने पर चुनाव बैलेट पेपर ही कराए जाए. जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय विजय चौरपगार, विलासराव मोहाले, गणपतराव तिडके, एन.वी.वालुंदरे, प्रकाश बोरकर, रवींद्र गेडाम, रामेश्वरप गावंडे, माया धांडे, विद्या वानखडे, जया ढोके, रमा वाकोडे, छाया सराट, पुष्पा बोरकर, शांताराम गेडाम, अशोक बनसोड सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button