अमरावतीमहाराष्ट्र

दीपावली में सावधानी के साथ आतिषबाजी करें

अग्निशामक उपकेंद्र प्रमुख अनवर ने किया आवाहन

अमरावती/दि.30-दिपावली पर्व पर पटाखे फोडने की परंपरा है. शहरवासी बरतते हुए आतिषबाजी करें, ऐसा आवाहन अग्निशामक उपकेंद्र प्रमुख सै. अनवर ने शहरवासियों से किया है. सै. अनवर ने बताया कि आतिषबाजी के सामान पर लिखे अग्नि सुरक्षा संबंधि आदेशों और सावधानियों को ध्यान से पढे. पटाखे फोडते समय हमेशा एक बाल्टी पानी और थोडी सी रेट पास में रखें. इस्तेमाल की जा चुकी बुझी हुई फूलझडीयां रॉकेट जैसे फटाखे को पानी की बाल्टी या फिर सुखी रेत में डाल दें. थोडी दूर से चेहरे को हटाकर पटाखे जलाए. उडने वाले पटाखों को घर के भीतर आने से रोकने के लिए अपने घर की खिडकियों को ठीक तरह से बंद कर लें. केवल मानक तरीके से बनाए गए पटाखों का ही उपयोग करें. छोटे बच्चे जब पटाखे जलाए तो घर का कोई भी बडा सदस्य उनके पास खडा रहें. खुले मैदानों में पटाखे फोडना सुरक्षित है. घास-फूस से बने घरों के सामने पटाखे न फोडे. पटाखे फोडते समय सुरक्षा की दृष्टी से सुती वस्त्र पहने और पटाखे फोडते समय जुता पहने और चश्मा भी लगाए. खासकर पटाखे फोडते समय महिलाओं और बच्चों का ध्यान रखें. यदि किसी दुर्घटनावश आप जल जाते है तो जले हुए स्थान पर ठंडा पानी डालते रहें और तत्काल डॉक्टर को दिखाए. जरुरत पडने पर स्थानीय फायर ब्रिगेड की सहायता लें. ऐसा आवाहन अग्निशामक उपकेंद्र प्रमुख सै. अनवर ने जनता से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया.

 

Back to top button