अमरावती/ दि. 26– शहर में इन दिनों संक्रमण बीमारियां फैल रही है. सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पताल मरीजों से भरे पडे है. वहीं शहर में मटमैले पानी की समस्या दिखाई दे रही है. नागरिको के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है. जिसमें शहरवासी पानी को उबाल कर इस्तेमाल करें. ऐसी अपील सामाजिक कार्यकर्ता रहीम राही ने की है.
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि मटमैले पानी से बीमारियों का खतरा अधिक बढ गया है. जिसमें शहरवासी पेयजल का इस्तेमाल उबाल कर करें. उबला हुआ पानी पीने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और बीमारियों व वायरस का खतरा भी कम हो जाता है. इन दिनों बारिश का मौसम शुरू है. जिसके चलते संक्रमण बढ रहा है. मच्छरों के प्रादुर्भाव के कारण मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां पनप रही है. ऐसे में शहरवासी अपने घर और आसपास के परिसर को स्वच्छ रखे. कचरा नालियों में न डालकर घंटा गाडी में डाले व नियमित साफ सफाई करें. ऐसा आवाहन सामाजिक कार्यकर्ता रहीम राही ने शहरवासियों से किया है.