अमरावती

आरोपी को खोजने करें ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल

विधानसभा चुनाव प्रमुख राजेश वानखडे की मांग

तिवसा/दि. 28– भाजपा जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे पर तिवसा में शंकरपट के समय किए गए पथराव की घटना का निषेध करते हुए स्थानीय भाजपा ईकाई ने ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर आरोपी को खोजकर उस पर कडी कार्रवाई करने की मांग की है.
तिवसा पुलिस स्टेशन में विधानसभा चुनाव प्रमुख तथा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश वानखडे के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने थानेदार को यह ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गौरखेडे, मंडल अध्यक्ष नीलेश श्रीखंडे, अतुल उर्फ पप्पू देशमुख, शांतनू देशमुख, अनिल थूल, दिनेश लांडगे, सुधीर वानखडे, अंकुश देशमुख, राजेश बावरी, शुभम बोथे, चेतन बनसोड, सिकंदर सिंग, करणसिंग बावरी, अनिकेत वानखडे, तूफानसिंग बावरी, सुधाकर वेरुलकर, राहुल वानखडे, सुलतानसिंह बावरी, आकाशसिंह बावरी, लखनसिंह टाक समेत भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का बडी संख्या में समोवश था.

Related Articles

Back to top button