कोरोना मुक्ति के लिए हमारे शरीर पर स्वदेशी वैक्सिन का प्रयोग करें
शहर के तीन युवको ने दिया जिलाधिकारी को निवेदन
प्रतिनिधि/दि.२२
अमरावती– गत ३ से ४ माह से संपूर्ण देशभर में कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव जारी है. शासन से लेकर समाजसेवी संगठन, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, नागरिको की सुरक्षा के लिए जुटे है. सभी नागरिक अपनी-अपनी तरह से कोरोना महामारी में अपना योगदान दे रहे है. वहीं शहर के तीन युवको ने जिलाधिकारी के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से निवेदन किया है. कोविड-१९ कोरोना क्रांति स्वदेशी वैक्सिन स्थानीय मानव प्रयोगशाला में लाकर सर्वप्रथम उसका प्रयोग हमारे शरीर पर करें.
इन तीन युवको में जयगुरू भुसारी तपोवन अमरावती, आनंदसिंह ठाकुर चपरासीपुरा अमरावती, राजेन्द्र सिंह बघेल चपरासीपुरा का समावेश हैे. इन तीनों युवको ने १२ मई २०२० को जिलाधिकारी के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि स्वदेशी वैक्सिन का प्रयोग सर्वप्रथम हमारे शरीर पर किया जाए. जिससे इस महामारी के संकट से देश निकल सके. उसके पश्चात इन युवको ने २१ जुलाई को फिर से जिलाधिकारी को स्मरण पत्र दिया और स्वदेशी वैक्सिन का प्रयोग अपने शरीर पर करने के लिए निवेदन किया. इन युवको ने निवेदन में कहा कि २० जुलाई को देश के १२ संस्थानों में मानव ट्रायल का सफर परीक्षण किया गया. जिसमें नागपुर शहर का भी समावेश है. अमरावती में केवल बयानबाजी हो रही है. तुरंत शहर की प्रयोगशाला में स्वदेशी वैक्सिन का प्रयोग किया जाए, ऐसी मांग तीनों युवको ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की.