अमरावती/ दि.16- स्थानीय दमकल विभाग की ओर से गुरुवार को महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी क्रमांक 8 के छात्रों को फायर प्रशिक्षण व आग बुझाने के प्रयोग दिखाए गए.
इस दौरान छात्रों को आग लगने के प्रकार, आग बुझाने की पध्दति, आग की लपटो में फंसने के बाद खुद को बचाने की तरकीबे, घर में गैस लीकेज होने पर बरती जाने वाली सावधानियां, आग न लगे इसके लिए फायर बीट व प्रतिबंधात्मक योजनाओं की जानकारी दी गई. इसी तरह फायर बीट का उपयोग कैसे किया जाए, इस बारे में भी विस्तृत जानकारी छात्रों को दी गई. इस समय उपकेंद्र प्रमुख सैय्यद अनवर, शिवा आडे, फायक खान, कर्नल ए.एस.बैंस, सुभेदार फयाज अहेमद, सुभेदार गुरुदयाल, आर.के.उपाध्याय, रोमश चंदर, अशोक कुमार, लेफ्टीनेंट संतोष उके, कैप्टन चंदू पाखरे और 67 एनसीसी छात्र मौजूद थे.