अमरावती

सिंगल युज प्लास्टिक का इस्तेमाल; 3 दिनों में वसुला 41 हजार जुर्माना

मनपा उपायुक्त डॉ. नैताम की उपस्थिति में कार्रवाई

अमरावती-/दि.16  महानगरपालिका द्वारा सिंगल युज प्लास्टिक के खिलाफ वहीं दो डस्टबीन अनिवार्य करने के संदर्भ में अभियान जोरों से शुरु रहते 13 से 15 सितंबर इन तीन दिनों में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के आदेश पर वहीं उपायुक्त (सा.)डॉ. सीमा नैताम की उपस्थिति में कार्रवाई ककर कुल 41 हजार रुपए जुर्माना वसुल किया गया.
झोन क्र. 3 के सहायक आयुक्त नरेन्द्र वानखडे के निर्देशानुसार 13 सितंबर को श्याम चौक, बापट चौक परिसर में प्लास्टिक जप्त व डस्टबीन बाबत अभियान चलाया गया. आस्थापनाधारक, चिल्लर विक्रेताओं की जांच कर उन्हें दो डस्टबीन गीला व सुखा कचरा अलग-अलग रखने बाबत निर्देश दिये गए. वहीं प्लास्टिक बाबत जांच किए जाने पर अप्सर किड्स वेअर व झाबकस प्लास्कि कैरीबेग, कंटेनर, पेकिंग बैगका इस्तेमाल करते पाये गए. दोनों आस्थापनाओं से प्रत्येकी 5 हजार रुपए नुसार कुल 10 हजार रुपए जुर्माना वसुला गया.
पूर्व झोन क्र. 3 दस्तुरनगर अंतर्गत साई स्वीट्स एंड नमकीन व लॉर्ड्स होटल से प्लास्टिक पन्नी का इस्तेमाल करने के लिए प्रत्येकी 5 हजार ऐसे कुल 10 हजार रुपए इसी तरह दो आस्थापनाओं में डस्टबीन न पाये जाने पर उनसे प्रत्येकी 500 ऐसे कुल 1 हजार रुपए जुर्माना वसुला गया.
दक्षिण झोन क्र. 4 बडनेरा अंतर्गत आने वाले नवाथे, साईनगर परिसर की तीन दूकान 75 मायक्रॉन से कम मोटी प्लास्टिक पन्नी का इस्तेमाल करते पाये जाने पर टेक ओ केक (स्ट्रॉ), अनिल जवलेकर, सावजी ढाबा से प्रत्येकी 5 हजार ऐसे कुल 15 हजार रुपए जुर्माना वसुला गया. इससे पूर्व 30 आस्थापना व चिल्लर विक्रेताओं की जांच की गई. इस अभियान में स्वास्थ्य अधीक्षक एकनाथ कुलकर्णी, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, कुंदन हडाले, राजू डिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक धनिराम कलोसे, सुनील चोरपगार, पंकज तट्टे, शैलेश डोंगरे, सोपान माहुलकर, इम्रान खान, मिथुन चावरे आदि सहभागी थे.

Related Articles

Back to top button