जलजीवन मिशन में निकृष्ट दर्जे की सामग्री का इस्तेमाल
कांग्रेस पदाधिकारियों ने की जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख से शिकायत
धारणी/दि.25 – पंचायत समिति अंतर्गत अनेक गांवों में जलजीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन दिए जाने का काम जारी है. किंतु इसमें निकृष्ट दर्जे के पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसा आरोप कांग्रेस पदाधिकारियों ने लगाते हुए उसकी शिकायत जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख से की है. जलजीवन मिशन विभाग व्दारा अपनी मर्जी से गांव में कहीं भी नल कनेक्शन देकर पैसे वसूले जा रहे है. टेमली, ढोमणा ढाणा, माडंवा, कारदा, आकी, ढाकरमल, टिंगर्या सहित अनेक गांवों में अवैध नल कनेक्शन दिए जा रहे है.
किसी भी गांव में सडक के नीचे गई पाइपलाइन बिछाते समय गैल्वनाइज पाइप का इस्तेमाल नहीं किया जा गया. जिससे भारी वाहन गुरजने से पीवीसी पाइपलाइन फूटने की संभावना रहती है. जिसमें कांग्रेस पदाधिकारी संजय लायदे ने सीधे जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख से शिकायत कर भ्रष्टाचार रोके जाने की मांग की है और इस योजना में भ्रष्टाचार किए जाने का भी आरोप कांगे्रस पदाधिकारी संजय लायदे लगाया.