अमरावती

सत्ता का उपयोग जनकल्याण के लिए करें

पूर्व विधायक अरुण अडसड ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा

धामणगांव रेल्वे -/दि.8  विश्व की सबसे बडी पार्टी के रुप में पहचाने जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहने पर सभी शक्ति प्रमुख, बुथ प्रमुख व कार्यकर्ता गर्व करें. केंद्र व राज्य में अब भाजपा की सत्ता रहने से कार्यकर्ता इसका उपयोग जनकल्याण के लिए करें, ऐसा क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण अडसड ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा. रविवार को स्थानीय गणेश इन लॉन में आयोजित कार्यशाला में वे बतौर अध्यक्ष के रुप में बोल रहे थे.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में सांसद रामदास तडस विधायक प्रताप अडसड, जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी, प्रदेश महासचिव चैनसुख संचेती, राजु पाठक, प्रवीण तायडे, सुनिल साकुरे, भाजपा तहसील अध्यक्ष बालासाहब शिरपुरकर, शहर अध्यक्ष गिरीष भुतडा, संजय पुनसे, दिलीप तिखिले, सुरेश गायधने, संजय पोकले, विठ्ठलराव रालेकर, मनोज डहाके, पंस सदस्य राजकुमार केला, उषा तिनखेडे, मोनाली बाभुलकर, निलिनी मेश्राम, अर्चना राउत, पप्पु गुल्हाने, रवि उपाध्याय, श्याम गंधे, सविता ठाकरे, सरिता तांडेकर, सुनिता दहातोंडे, विश्वेश्वर दिघाडे, सत्यभामा कांबले, निकेत ठाकरे, प्रवीण बीरे, सचिन होले, वर्षा काले, अपर्णा जगताप, बंडू भुते उपस्थित थे.
इस समय सांसद रामदास तडस ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, विकासात्मक कायोर्र्ं के लिए निधि का अभाव कभी महसूस नहीं होने दूंगा. वहीं जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने उपस्थित कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से आगामी चुनाव के लिए संगठन शक्ति व कार्यक्षमता के साथ काम करने का आवाहन किया. इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगीर संगठना के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सांसद रामदास तडस का निर्विरोध चयन किये जाने पर भाजपा की ओर से उनका सत्कार किया गया. कार्यक्रम की प्रस्थावना गिरीष भुतडा ने रखी तथा संचालन अशोक शर्मा ने किया.
बॉक्स
* तिरंगा रैली निकाली
भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष से भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सर पर केशरी फेटा बांधकर तिरंगा रैली निकाली. विधायक प्रताप अडसड के नेतृत्व में पुराने दत्तापुर से हर घर तिरंगा अभियान की जनजागृति के लिए यह रैली निकाली गई. रैली कॉटन मार्केट, अमर शहीद भगतसिंह चौक, गांधी चौक, मेन रोड, शास्त्री चौक से होती हुए गणेश इन लॉन में पहुंची. रैली में नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे के कार्यकर्ताओं ने सहभाग लिया.
बॉक्स
* शान से फहराए तिरंगा
इस साल हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है. केशरी रंग त्याग का प्रतिक है. सफेद रंग राष्ट्र की शांती व पवित्रता को दर्शाता है. वहीं हरा रंग विश्वास व सुख समृद्धि का प्रतिक है. राष्ट्रध्वज के बीच अशोक चक्र मजबूत संबंध और विश्वास को दर्शाता है. हर नागरिक राष्ट्र के प्रति सम्मान रखते हुए अपने घर पर 13 से 15 अगस्त के दौरान शान से तिरंगा फहराए.
– प्रताप अडसड, विधायक, धामणगांव रेल्वे.

Related Articles

Back to top button