अमरावती

कौशल्य विकास का उपयोग राष्ट्रीय विकास हेतु करें ः अरुंधती शर्मा

कौशल्य दीक्षांत समारोह में 1,327 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान

* देश में पहली बार हुआ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में कौशल्य दीक्षांत समारोह
अमरावती-दि.19 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से उद्योग को कुश मनुष्य बल दिया जाता है. इस कौशल्यपूर्ण अभ्यासक्रम पूर्ण करने वालों के सम्मानार्थ व आगामी समय में तकनीकी शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त आयटीआय में देश में पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. यहां के विद्यार्थियों से इस कौशल्य विकास का उपयोग राष्ट्रीय विकास के लिए करने का आवाहन सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की अधीक्षक अभियंता अरुंधती शर्मा ने किया.
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के एनएसएस सभागृह में प्रशिक्षणार्थियों के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इस समय अस्पा बंड सन्स प्रा. लि. के रणजीत बंड, शिव प्लास्टिक इंडस्ट्रिज के संचालक हेमंत ठाकरे, ईसीई इंडिया लि. के अमित आरोकर, अमरावती व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण प्रादेशिक कार्यालय के सहसंचालक प्रदीप घुले, औद्योेगिक प्रशिक्षण संस्था की प्राचार्या ेएम.डी. देशमुख, शास. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (लड़कियों की) के प्राचार्य वी.आर. पडोले, जिला व्यवसाय शिक्षण-प्रशिक्षण अधिकारी के.एस. विसाले, सहसंचालक नरेन्द्र येते, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की उपप्राचार्य आर.जी. चुलेट, सहा. प्रशिक्षणार्थी सलाहकार एम.आर. गुढे आदि उपस्थित थे.
आयटीआय के प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षांत समारोह पहली बार हुआ है. ऐसा कहते हुए अरुंधती शर्मा ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से उद्योग हेतु कुशल मनुष्यबल दिये जाते है. भगवान विश्वकर्मा की जयंती निमित्त कौशल्य विकास उद्योजकता व नाविन्यपूर्ण मंत्रालय अंतर्गत प्रशिक्षण महासंचालनालय के प्रयासों से कौशल्यपूर्ण अभ्याक्रम पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों का सम्मान हो, इस उद्देश्य से दीक्षांत समारोह का आयोजन देशभर में किया गया. यह बात निश्चित ही गौरवास्पद है.
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की 26 शाखाओं के माध्यम से हर साल विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. स्टेनोग्राफी व्यवसाय के विद्यार्थी रितेश चांदने अ.भा. स्तर पर प्रथम क्रमांक से उत्तीर्ण हुआ है. वहीं सेक्रेटरीअल प्रैक्टिस व्यवसाय का छात्र जय काकडे अ. भा. स्तर पर द्वितीय क्रमांक से उत्तीर्ण हुआ है. इस समय संस्था से प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमांक से उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया. चयनीत विद्यार्थियों में यवततमाल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के वायरमेन व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी करण चव्हाण, इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय की लीना वाघमारे का समावेश है. वहीं शेष गढ़चिरोली जिले के देसाईगंज व आदिवासी बहुल क्षेत्र के आयटीआय से डिजल मेकेनिक व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी सु्शील हेडाऊ व नागपुर आयटीआय के एरोनॉटीकल स्ट्रक्चर एंड इक्विपमेंट फिटर व्यवसाय की श्रुती नरसुलवार आदि गुणवत्ता हासिल की है.

Related Articles

Back to top button