अमरावती

येवदा, वडनेरगंगाई, नांदरुण की जलापूर्ति पूर्ववत् करें

प्रहार का मजीप्रा को निवेदन

दर्यापुर/दि.19- तहसील के 156 गांव व 2 शहर योजना अंतर्गत येवदा, वडनेरगंगाई, नांदरुण, आराला, शिंगणापुर, खल्लार इन गांवों का समावेश होकर इन गांवों को विगत 9 मार्च से दो दिन आड़ जलापूर्ति की जा रही है. अब गर्मी का मौसम नहीं होते हुए व बांध में जलापूर्ति मुबलक रहते हुए भी येवदा, वडनेरगंगाई, नांदरुण इन भागों में पाने के पानी की आपूर्ति दो दिनों आड़ की जा रही है. 31 जुलाई तक यह जलापूर्ति की जाये, अन्यथा 9 अगस्त क्रांति दिन को प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से जीवन प्राधिकरण कार्यालय में तीव्र आंदोलन किया जाएगा. ऐसी चेतावनी प्रहार के जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर के नेतृत्व में मजीप्रा को निवेदन दिया गया.
इस समय प्रहार उप तहसील प्रमुख आकाश जटाले, विलास कैसर, अमीन शहा, चेतन बोरेकर, मुकेश वडतकर, युनिस शहा, बंटी मोहोड, पूरण मोहोड, मनोहर मोहोड आदि उपस्थित थे.

Back to top button