पानी का प्रयोग करें संभालकर, बांध अभी भरे नहीं
अमरावती /दि.11– विगत 7 दिनों से समूचे राज्य में बारिश रुकी हुई है. वहीं राज्य में उंगलियों पर गिने जाने लायक बांध ही शत-प्रतिशत भरे हुए है. शेष बांधों में औसत 66 फीसद जलसंग्रह है. वहीं मराठवाडा क्षेत्र मेें केवल 38 फीसद जलसंग्रहण है. जिसके चलते मराठवाडा के लिए चिंता वाली स्थिति थोडी अधिक है. वहीं आगामी कुछ दिनों तक बारिश नहीं होने का अनुमान मौसम विभाग द्बारा जताया गया है. जिससे किसानों में अच्छी खासी चिंता देखी जा रही है. बता दें कि, राज्य में कुल 139 बडे बांध है. जिनमें गत वर्ष इस समय तक औसत 81.61 फीसद जलसंग्रहण था. जो इस समय केवल 66.93 फीसद है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, बारिश की स्थिति को देखते हुए फिलहाल पानी का प्रयोग काफी संभालना किया जाना बेहद जरुरी है.
* मराठवाडा में चिंता बढी
मराठवाडा के 44 बांधों में से केवल 12 बांधों में 50 फीसद से अधिक जलसंग्रह है. वहीं 32 बांधों में 50 फीसद से कम पानी उपलब्ध है. ऐसे में मराठवाडा के लिए हालात काफी हद तक चिंताजनक कहे जा सकते है.
सेम सेटींग/बॉक्स
* 100 फीसद भर चुके बांध
कावडस (जिला पालघर)
बारवी (जिला ठाणे)
दिना (जिला गडचिरोली)
कामठी खैरी (जिला नागपुर)
भाम धाम (जिला नाशिक)
भावली (जिला नाशिक)
* जलसंग्रह की संभाग निहाय स्थिति
संभाग बांध मौजूदा जलसंग्रह गत वर्ष का जलसंग्रह
अमरावती 10 38.39% 81.97%
नागपुर 16 69.4% 72.42%
औरंगाबाद 44 38.03% 81.60%
नाशिक 23 66.61% 79.26%
पुणे 35 72.80% 81.77%
कोकण 11 88.89% 89.65%
कुल 139 66.93% 81.61%
* 66%
राज्य के बांधों में कुल जलसंग्रह
* 38%
जलसंग्रह मराठवाडा में