* माहेश्वरी महासभा के उपक्रम की सर्वत्र सराहना
अमरावती/दि.14– उत्तर अमेरिका के ऑस्टिन की माहेश्वरी महासभा ने अमरावती के बालगृह की अनाथ कन्याओं हेतु नवरात्रि दौरान अत्यंत उपयोगी सामग्री उपहार के रुप में भेजी है. जिसे पाकर बालिकाएं अत्यंत प्रसन्न हो गई है. निराधार बच्चों के लिए शुद्ध अंतर्मन से जो उपहार आए वे ईश्वरीय राह में किए गए कर्म हैं. स्तुतनीय हैं. इस प्रकार की भावना शहर की प्रसिद्ध कवयित्री प्रा. कविता मालपानी ने व्यक्त की. उन्होंने बताया कि, माहेश्वरी महासभा ने वहां से कॉल कर पहले यहां की बालिकाओं से उन्हें आवश्यक वस्तुओं के बारे में पूछा. उपरांत वहां से हजारों की क्वॉलिटी सामग्री यहां भेजी. माहेश्वरी महासभा के इस कार्य की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.
* आलमारी और अन्य वस्तुएं
महासभा के द.प. चेप्टर ने सेवा उपक्रम के तहत बालगृह की अनाथ बालिकाओं के लिए उन्हें पूछकर आलमारी और अन्य वस्तुएं अॅमेझान से आकर्षक व शानदार उपहार भेजे हैं. अक्सर बालगृह को अनेक संस्थाएं एक प्रोजेक्ट के तहत अति उत्साहित फोटोसेशन स्वरुप में कुछ भेंट दिया करती हैं. जिसमें एक अहं भाव होता है कि, हमने बच्चों को भेंट दी. कविता मालपानी ने कहा कि, हमारा जीवन इन दिनों बहुत व्यस्त एवं संकुचित हो गया है. लोग केवल स्व: का सोचने लगे है. दूसरों की दिक्कतों और जरुरतों से सरोकार नहीं रखते. स्व:हित ने हमें अंधा बना दिया है. ऐसे में अमेरिका से आई भेंट वस्तुओं की निश्चित ही सराहना होनी चाहिए. जिन्होंने कोई फोटो नहीं खिंचवाई. कोई आडंबर, दिखावा नहीं किया.