अमरावती/दि.14– विजया स्कूल फॉर एक्सीलेंस में आज के चुनौतीपूर्ण दौर को देखते हुए बच्चों के संपूर्ण विकास पर विचार विनिमय हेतु पैरेंटिंग कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया. छोटी-छोटी बातों से लेकर अनेक विषयों पर अभिभावकों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक दिग्विजय देशमुख, प्रशासनिक प्रमुख अपूर्व रोकाडे, अनुरक्षण विभाग प्रमुख अनूप हिरपुरकर, विद्यालय समन्वयक, शिक्षणगण की प्रमुख उपस्थिति में प्रमुख अतिथि सतीश फडके का स्वागत रुचिता देशमुख व प्राचार्या पद्मश्री देशमुख ने किया.
प्रसिद्ध वक्ता सतीश फडके ने अभिभावकों के बच्चों के खानपान, पढ़ाई, रहन सहन आदि पर विशेष ध्यान देने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि एक बच्चों को महान व्यक्ति बनाने में अध्यापक के साथ-साथ माता-पिता की अहम भूमिका होती है. उन्होंने मनोवैज्ञानिक विधियों के आधार पर बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास को लेकर कई तरह के टिप्स भी दिए. जिन्हें अपनाकर हम बच्चों को समाज का आदर्श बना सकते हैं. सेमिनार करीबन 1 हजार अभिभावकों के साथ बेहद सफल रहा. सतीश फडके के विचारों को सुनकर सभी स्टाफ सदस्य और अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने कार्यक्रम में समां बांध दिया.