मुंबई ./दि.13- बिग बॉस के 16 वे सीजन का विजेता एमसी स्टैन को घोषित किए जाते ही अब यूजर्स द्बारा इस फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जताई जा रही है. साथ ही इस शो के निर्माताओं पर पक्षपात पूर्ण ढंग से काम करने का आरोप भी लगाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि, बिग बॉस के इस सीजन में शिव ठाकरे को विजेता पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन अंतिम समय में एमसी स्टैन को विजेता घोषित किया गया. जिसके चलते हर कोई भौचक रह गया और अब शो के निर्माताओं पर बायस्ड यानि पक्षपाती होने का आरोप लग रहा है.
उल्लेखनीय है कि, इस शो में स्पर्धक के तौर पर शामिल होना कई लोगों का सपना होता है. लेकिन बेहद कम लोगों को इसमें शामिल होने का मौका मिलता है. इसमें से भी गिने चुने लोग ही बिग बॉस में शामिल होकर नाम कमा पाते है. अब तक बिग बॉस में शामिल होने के बाद कई लोगों का नशीब चमक गया और उन्हें सीधे बॉलीवूड में भी काम करने का मौका मिला. ऐसे मेें इस बार कई लोग शिव ठाकरे को बिग बॉस का विजेता मानकर चल रहे थे. क्योंकि शिव ठाकरे बडे शानदार ढंग से इस खेल में शामिल थे. वहीं दूसरी ओर एमसी स्टैन यद्यपि बिग बॉस के घर में बहुत अधिक सक्रिय नहीं थे. लेकिन एमसी स्टैन की फैन फॉलोईंग काफी जबर्दस्त है, ऐसे में एमसी स्टैन को बडे पैमाने पर वोट मिले और शिव ठाकरे को दूसरे स्थान पर रहना पडा. जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर यूजर्स द्बारा जमकर टोलिंग की जा रही है.