ऑटो चलाकर सेवा देने वाली उषा वरघट सम्मानित
ओसवाल महिला मंडल व अमृत मुथा का उपवक्रम
अमरावती/दि.12– संयुक्त परिवार पद्धति में एक ही घर में माता-पिता, भाई, 4 बहनें, रिश्तेदारों की 2 लडकियां रहती हैं. भाई रेमण्ड में चपरासी, पिता वृद्ध होने के कारण काम नहीं होता. मां को कमर की तकलीफ, 2 छोटी बहन, 1 बडी बहन, 1 बहन पढ रही है, ऐसे परिवार में 10 वीं से ही शाला छोडकर स्वयं ऑटो चलाकर घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने वाली महाजनपुरा निवासी उषा अंबादास वरघट नामक 25 वर्षीय कन्या का सत्कार किया गया.
इस अवसर पर ओसवाल महिला मंडल व अमृत मुथा के नेतृत्व में राजापेठ चौक मित्र परिवार, डॉ. गोविंद कासट, मित्रमंडली व अनेक नागरिक उपस्थित थे. ओसवाल महिला मंडल की अध्यक्षा मंजू गुगलिया, सचिव सुनीता लुणावत, मंगला आंचलिया, रानी चौधरी, ललिता संघवी, संगीता संचेती, मोहिनी व सुनीता जैन, नम्रता मुणोत, काजल सावला, जिया व विहा गुगलिया, रेखा निबजिया, डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, डॉ. विजय बख्तार, अमृत मुथा, अक्षय गहाणकरी, नितिन चांडक, हरिश लाठिया, प्रकाश बोकडिया, अक्षय मानक, पन्नालाल ओस्तवाल, संजय मुणोत, अशोक जैन, भारत खजांची, महेंद्र गुगलिया, वीरेंद्र गाला, अजय मुणोत, अजय बोकडिया, अशोक धोका, विवेक सहस्त्रबुद्धे, अंकित बंबोरिया, संजय राणा, इंदर सुराणा, भूपेंद्र निबजिया, डॉ. गोविंद कासट आदि मान्यवर उपस्थित थे. संचालन डॉ. गोविंद कासट ने किया.