अमरावती

फेसबुक व इंस्टा का प्रयोग संभालकर, अन्यथा जेल

अमरावती/दि.28 – इन दिनों लगभग प्रत्येक व्यक्ति के साथ में स्मार्ट फोन है और स्मार्ट फोन रखने वाला हर व्यक्ति फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉटसएप व ट्विटर जैसे सोशल मीडिया साइट्स का प्रयोग करता है. ये सभी एप मनोरंजन एवं सकारात्मक संदेशों का आदान-प्रदान करने हेतु है. परंतु इन दिनों सोशल मीडिया का काफी विधातक प्रयोग भी हो रहा है. इसके तहत सोशल मीडियों के जरिए जातिय तनाव निर्माण करने, किसी के चरित्र पर किचड उछालने और किसी की बदनामी हेतु आपत्तिजनक बातें शेअर करने जैसे कृत्य किए जाते है. जिसकी वजह से कई बार सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर पुलिस के पास शिकायतें पहुंचती है और सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों को जेल की हवा भी खानी पडती है.

* धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट डालना गलत
कई लोग सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक बातें लिखकर जातिय तनाव निर्माण करते है. ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाता है.

* 3 साल की हो सकती है जेल
आपत्तिजनक फोटो, वीडियो व पोस्ट वायरल करने या ऐसा करने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ सायबर सेल के पास शिकायत दर्ज कराई जा सकती है और अपराध साबित होने पर अदालत द्बारा संबंधित व्यक्ति को 3 से 5 वर्ष तक कारावास हो सकता है.

* साढे 3 माह में 5 मामले दर्ज
विगत साढे 3 माह के दौरान सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट, फोटो व वीडियों शेअर करते हुए जातिय तनाव पैदा करने तथा किसी की बदनामी करने हेतु पोस्ट प्रकाशित करने को लेकर 5 मामले दर्ज किए गए है.

* सायबर पुलिस की प्रत्येक पोस्ट पर नजर
सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की पोस्ट, फोटो व वीडियों डालने से पहले काफी विचार कर लेना चाहिए. क्योंकि सोशल मीडिया की प्रत्येक हलचल पर सायबर पुलिस की कडी नजर होती है और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की गलत हरकत करने पर पुलिस संबंधित व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डाल सकती है. इस काम के लिए सायबर पुलिस थाने में सोशल मॉनिटरिंग सेल है.

* सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी के साथ व्यक्त होना जरुरी
प्रत्येक व्यक्ति के पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. ऐसे में वे अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर निश्चित ही व्यक्त कर सकते है. लेकिन ऐसा करते समय जिम्मेदारियों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. कोई भी पोस्ट शेअर या फॉरवर्ड करना अपराध दर्ज होने की वजह बन सकता है. सोशल मीडिया की प्रत्येक पोस्ट पर ध्यान रखने हेतु सायबर पुलिस थाने में सायबर मॉनिटरिंग सेल कार्यरत है.
– विक्रम साली,
पुलिस उपायुक्त,
अमरावती शहर

Related Articles

Back to top button