अमरावती

यूटीए ने किया जारा जरनैन का सत्कार

कक्षा 12 वीं की परीक्षा में सैफिया कॉलेज से रही टॉपर

अमरावती/दि.3 – स्थानीय सैफिया उर्दू हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज की छात्रा और प्राध्यापक मोहम्मद हारीस की सुपुत्री जारा जरनैन ने बारावीं की परीक्षा 2023 में इंग्लिश मीडियम से 87 फीसद अंक प्राप्त कर सैफिया स्कूल में टॉप किया है. जिसका उर्दू टीचर्स एसोसिएशन द्बारा भावभीना सत्कार किया तथा उसे उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई.
इस अवसर पर उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश, उपाध्यक्ष असरार अहमद, सचिव मोहम्मद सादिक नय्यर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद नसीम, विभागीय सदस्य अहेफाजुर्रहीम खान, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद गौस, काजी सलाहुद्दीन, तिवसा तहसील अध्यक्ष अनीस अहमद खान, शहर अध्यक्ष मोहम्मद नाजिम, उपाध्यक्ष एजाज अख्तर, शहर सचिव रेहान अहमद, सहसचिव मीर साजिद अली आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button