अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में उत्कर्षा पोकले का सुयश

रेज अबेकस अकादमी का आयोजन

*अमरावती/दि.17– उत्कर्षा प्रमोद पोकले ने हाल ही में रेस अबेकस अकादमी, अमरावती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता जीती. इसके लिए गणमान्य लोगों ने प्रमाणपत्र, सम्मानचिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया.

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह स्थानीय जोशी सभागार में अमरावती जिला वकील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विश्वास काले, सचिन ढगे, रेज अबेकस के प्रमुख संचालक अमोल गावनेर सर की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर एकेडमी गाइड श्रीमती शुभांगी गावनर, शिक्षिका सुवर्णा किंदरले, अबेकस के सभी शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Back to top button