17 को दर्यापुर में ‘उत्सव माझ्या राजाचा’ शिवजन्मोत्सव
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का आयोजन

दर्यापुर/दि.12-आगामी 17 मार्च को तिथि के अनुसार शिवजयंती मनाई जा रही है. यह शिवजन्मोत्सव महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना दर्यापुर की ओर से उत्सव माझ्या राजाचा इस उपक्रम द्वारा मनाया जाएगी. इसके तहत गडकिला बनाने की स्पर्धा, बैडमिंटन, रंगोली, थाली सजावट, उत्कृष्ट फलक लेखन स्पर्धा शालाओं के लिए आदि सहित दर्यापुर के गणमान्य लोगों का सत्कार समारोह आयोजित किया है. 16 से 18 मार्च दौरान स्पर्धा संपन्न होगी. इसके पश्चात पुरस्कार वितरण व स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा. उक्त स्पर्धाओं में सभी महिलावर्ग व पुरुषवर्ग तथा अधिकारी-कर्मचारी, सभी नागरिक व विद्यार्थियों ने भाग लेने का आह्वान आयोजकों ने किया है. इस स्पर्धा के लिए शेफ नम्रता शहा, रंगोली के लिए सुनीता साखरे, शुभांगी येवले, जयश्री चव्हाण, वर्षा कावडकर, सीमा गोलाईत, बैडमिंटन के लिए ऋषी मुसले, अल्हाद तराल, गडकिला के लिए रामराजे जऊलकर के सहयोग से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के तालुकाध्यक्ष मनोज तायडे, उपतालुकाध्यक्ष पंकज कदम, महिला तालुकाध्यक्ष हर्षा बावनेर, विद्यार्थी सेना के तालुकाध्यक्ष प्रथमेश राऊत, जनहित तालुकाध्यक्ष गोपाल पाटिल तराल, शहराध्यक्ष संदीप झलके, राम शिंदे, संतोष रामेकर, अनिकेत सुपेकर, भूषण टेकाडे व अन्य सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आयोजन कर रहे है.