अमरावतीमुख्य समाचार

रेलगाडी में चोरी करने वाले उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश के चोर गिरफ्तार

8 लाख रुपए के गहने व अन्य सामग्री बरामद

* बडनेरा से अकोला के बीच देते थे घटनाओं को अंजाम
* सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अपराध शाखा लोहमार्ग पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.3– बडनेरा रेलवे स्टेशन से अकोला के बीच रेल गाडी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के दो चोरों को अपराध शाखा लोहमार्ग पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से 7 लाख 82 हजार 540 रुपए कीमत के गहने व अन्य सामग्री बरामद की है. दोनों चोरों को पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में जाकर गिरफ्तार किया है.
सुमित संजीव मलिक (25, ह.मु.चंदन नगर, देहरादुन, उत्तराखंड) व उसका साथी अंकुल पाल वल्द लेखपाल सिंग पाल (27, ग्राम तांडा, पोस्ट बरुकी, जिला बिजनोर, उत्तर प्रदेश) यह गिरफ्तार किये गए दोनों कुख्यात चोरों के नाम है. लोहमार्ग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में 7 फरवरी को रेलगाडी क्रमांक 12129 पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला की नींद का फायदा उठाते हुए चोरों ने अकोला से बडनेरा के बीच सोने के गहने व अन्य सामग्री रखे महिला के पर्स को चुरा लिया. इस बारे में शिकायत के आधार पर बडनेरा रेलवे पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया. मामला गंभीर होने के कारण स्थानीय अपराध शाखा लोहमार्ग नागपुर ने तहकीकात करते हुए बडनेरा रेलवे स्टेशन और अकोला परिसर में लगाए सीसीटीवी फूटेज खंगाले. तकनीकी अभ्यास करने पर पुलिस को पता चला कि, दोनों चोर उत्तराखंड राज्य के है. तब पुलिस ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश जाकर बडे ही चालाकी से जाल बिछाते हुए दोनों चोरों को धरदबोचा. उनके पास से सोने के गहने व अन्य सामग्री, ऐसे कुल 7 लाख 82 हजार 540 रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक एम.राजकुमार, अपर पुलिस अधिक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत तारगे, लोहमार्ग अकोला के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विकास कानपिल्लेवार, स्थानीय अपराध शाखा के सूचना अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण भिमटे, हवालदार महेंद्र मानकर, श्रीकांत धोटे, विनोद खोब्रागडे, अविन गजवे, मंगेश तितरमारे, अमित त्रिवेदी, गिरीष राउत, निलेश अघम, इसी तरह रेलवे पुलिस थाना बडनेरा के सहायक पुलिस निरीक्षक अजितसिंग राजपुत, पुलिस उपनिरीक्षक वरठे, हवालदार राहुल हिरोले, प्रजन्नजित कुरवे, सायबर शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक कविकांत चौधरी, संदीप लहासे, खोमेश साउथकर ने संयुक्त रुप से की.

Related Articles

Back to top button