अमरावतीमहाराष्ट्र

उजैर अहमद का जज बनने पर सत्कार

अमरावती/ दि. 30– मुर्तिजापुर के सुविख्यात वकील एड. नसीर अहमद के बेटे उजैर अहमद के जज बनने पर शहर में आयोजित सत्कार समारोह में एड. अफरोज खान पठान, जमीर अहमद, रिजवान अमीर सिध्दिकी उर्फ बाबा सिध्दिकी शकील अहमद, रियाज खान साहेब, शफीक पटेल, परवेज शेख, जाकरी हुसैन चाबीवाले, डॉ. मकसूद रफत, असलम शेख और समाज के जाने माने प्रतिष्ठित नागरिकों ने शाल और गुलदस्ता देकर सत्कार किया.
उजैर अहमद ने पहले ही प्रयास में जज की परीक्षा पास कर सफलता हासिल की. उजैर अहमद ने अपने सत्कार के दौरान कहा कि पालक अपने बच्चों पर अगर पूरी ईमानदारी के साथ ध्यान दें और पूरी ताकत के साथ उनके साथ खडे रहे तो बच्चा निश्चित ही सफलता हासिल कर सकता है. वही एड. अफरोज खान पठान ने संचालन करते हुए कहा कि समाज के नौजवानों में और सबको यह संदेश जाना चाहिए कि अब समाज के नौजवान सिर्फ पंक्चर ही नहीं बनाते बल्कि कलेक्टर, जज, डॉक्टर और इंजीनियर बनकर भी देश और राज्य की सेवा कर रहे हैं.

 

Back to top button