अमरावती

नांदगांव पेठ में हुआ टीकाकरण शिविर

736 लोगों ने लगाया टीका

अमरावती/ दि.4– नांदगांव पेठ के मरकस मस्जिद नायकवाडी पुरा में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. टीकाकरण शिविर में 736 लोगों ने टीका लगवाया.
टीकाकरण प्रक्रिया को वैद्यकीय अधिकारी डॉ.जुबेर अली, डॉ.म.मुज्जफर, अतुल वानखडे, एम.एन.हुमने, स्वास्थ्य सेवक उमेश कारमोरे ने पूरा किया. इस समय मस्जिद के अध्यक्ष अलहाज हाफीज अजहर खां, अलहाज अशफाक अहेमद खां, बसीर खां मजहर खां, डॉ.साकेत व महल्ले उपस्थित थे.

 

Back to top button