अमरावती

जुलाई माह में सर्वाधिक 1.90 लाख का वैक्सीनेशन

7 माह में 9.18 लाख लोगों का टीकाकरण, अब तो निजी अस्पतालों में टीका उपलब्ध

अमरावती/दि.13 – केंद्र सरकार के आदेश से राज्य तथा जिले में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान आरंभ हुआ. शुरुआती दौर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तथा फ्रन्ट लाइन वर्कर को टीकाकरण किया गया, लेकिन अप्रैल माह से सामान्य नागरिकों का टीकाकरण शुरु किया गया. जनवरी से लेकर अब तक 7 माह में जिले में कुल 9 लाख 18 हजार 333 नागरिकों का टीकाकरण पूर्ण हुआ है. माह निहाय टीकाकरण का आकलन किया जाए तो जुलाई माह में सर्वाधिक 1.90 लाख नागरिकों का टीकाकरण पूर्ण हुआ है.

2.43 लाख को दूसरा डोज

जिले में वैक्सीन अभियान को 7 माह पूर्ण हो रहे है. अब तक कुल 9 लाख 18 हजार 333 नागरिकों टीकाकरण पूर्ण हो चुका है. जिले में 6,74,568 ने पहला तथा 2,43,765 को दूसरा डोज दिया गया है. दूसरा डोज लेने वालों की संख्या कम है. वहीं जिले में 4,82,652 पुरुष तथा 4,35,581 महिलाओं का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है.

दो निजी अस्पताल सेवा में

महापालिका क्षेत्र के दो निजी अस्पतालों ने 10 अगस्त से उनके अस्पताल में सामान्य नागरिकों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाई है. जिसमें सुजान कैन्सर अस्पताल के साथ डॉ. मुरके के आरोग्यम अस्पताल में वैक्सीन उपलब्ध है. यहां अब कोविशिल्ड के लिए 780 रु. तथा कोवैक्सीन के लिए 1100 रुपए खर्च करने होंगे. इससे पूर्व रिम्स अस्पताल में रिलायन्स तथा टाटा ग्रुप के कर्मचारियों के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध थी. लेकिन करीब एक माह बाद अब निजी अस्पतालों में सामान्य नागरिकों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाई है.
– विनोद करंजीकर, जिला टीकाकरण अधिकारी

45 से अधिक आयु की संख्या अधिक

जिले में अब तक हुए टीकाकरण में 45 साल से अधिक के 3,25,729 का टीकाकरण हुआ है. जबकि 49 हजार स्वास्थ्य कर्मी, 63 हजार 800 फ्रन्ट लाइन वर्कर, 18 से 44 साल तक 2 लाख 98 हजार 105 व 60 साल से अधिक आयु वर्ग में 2 लाख 94 हजार 499 का टीकाकरण पूरा हुआ है.

वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण को ब्रेक

राज्य सरकार की ओर से जनसंख्या तथा कोरोना पॉजिटीव मरीजों के आधार पर वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाती है. जिले में अब तक 7,05,724 कोविशिल्ड तथा 2,12,609 कोवैक्सीन के डोज उपलब्ध हुए है. शुरुआती दौर में वैक्सीन अधिक और टीका लगाने वाले नागरिकों की संख्या कम थी. लेकिन अब वैक्सीन के डोज सीमित तथा मांग अधिक है. जिसके कारण टीकाकरण को ब्रेक लग रहा है. 7 माह के कार्यकाल में अपेक्षित टार्गेट पूरा नहीं हो पाया है.

7 माह में हुआ टीकाकरण

        माह                       माह निहाय संख्या
16 जनवरी से 19 फरवरी             25,500
20 फरवरी से 19 मार्च                 75,289
20 मार्च से 16 अप्रैल                  1,35,119
17 अप्रैल से 14 मई                   1,55,235
15 मई से 18 जून                     1,75,274
19 जून से 16 जुलाई                  1,90,000
17 जुलाई से 12 अगस्त              1,61,012

Related Articles

Back to top button