* हर सेंटर पर लगाये जा रहे 300 से 500 डोज
अमरावती/दि.20- विगत एक सप्ताह तक चले कर्फ्यू में ढील मिलते ही स्थानीय मनपा प्रशासन एक बार फिर 30 नवंबर से पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु मैदान में उतर आया है. जिसके लिए आज शनिवार 20 नवंबर को शहर में 29 से अधिक सेंटरों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण की व्यवस्था की गई और प्रत्येक सेंटर पर 300 से 500 डोज का वितरण किया गया. साथ ही सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का डोज प्राप्त करने हेतु पात्र लाभार्थियों की भी अच्छी-खासी भीडभाड उमड रही है.
* इन केंद्रोें पर चला टीकाकरण
शहर के पीडीएमसी अस्पताल, डेंटल कॉलेज, डेंटल कॉलेज (मनपा साईट), आयसोलेशन दवाखाना, दस्तुरनगर स्वास्थ्य केंद्र, मोदी अस्पताल (बडनेरा), भाजीबाजार स्वास्थ्य केंद्र, महेंद्र कालोनी स्वास्थ्य केंद्र, मसानगंज स्वास्थ्य केंद्र, तखतमल अस्पताल, सबनीस प्लॉट स्वास्थ्य केंद्र, हरिभाउ वाट अस्पताल व विलास नगर स्वास्थ्य केंद्र में 300-300 तथा गजानन नगर समाज मंदिर, निलंकठ स्कुल (भातकुली रोड), हनुमान मंदिर (महादेव खोरी), व्यंकय्यापुरा, आदर्श नेहरू नगर, गजानन महाराज मंदिर (सुशिल नगर), बेलपुरा, तुकडोजी महाराज मंदिर (गाडगेनगर), महात्मा फुले वाचनालय (पंचशिल नगर), यशोदा नगर, द्वारका नगर, प्रवीण नगर, दशहरा मैदान, निर्मला कालोनी, जुनी बस्ती बडनेरा तथा मनपा स्कुल (नवसारी) में बनाये गये टीकाकरण केंद्रों पर 500-500 डोज उपलब्ध कराये गये है.
* संभाग में 40 फीसद नागरिक अब भी टीकाकरण से दूर
आठ माह पूर्व अमरावती संभाग के प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का डोज लगवाने हेतु लंबी-लंबी कतारे लगी हुई दिखाई देती थी. साथ ही कई बार वैक्सीन की किल्लत भी पैदा हो जाती थी. किंतु अब स्वास्थ्य विभाग के पास बडे पैमाने पर प्रतिबंधात्मक डोज उपलब्ध है. किंतु अब लोगों का टीकाकरण को लेकर कोई खास प्रतिसाद नहीं मिल रहा. ऐसे में अब प्रशासन द्वारा टीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर जनजागृति करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अब भी समूचे संभाग में करीब 40 फीसद नागरिकों द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोज ही नहीं लगवाया गया है.
बता दें कि, अमरावती संभाग में 18 वर्ष से अधिक आयुवाले कुल 22 लाख 61 हजार 496 लाभार्थी है. जिनमें से 13 लाख 69 हजार 533 नागरिकों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है, जो कुल लाभार्थियों की तुलना में 60.56 फीसद है. वहीं अब तक 6 लाख 24 हजार 334 यानी 45.59 फीसद लाभार्थियों ने प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है.
बता दें कि, अमरावती संभाग में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी. जिसके पहले चरण में सरकारी व निजी डॉक्टरोें सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों, राजस्व कर्मियों व अन्य सरकारी महकमों के अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया. पश्चात दूसरे चरण में वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने की शुरूआत की गई और तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक आयुवाले सभी नागरिकों के लिए यह वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी. ऐसे में इस अभियान के तीसरे चरण दौरान टीका लगवाने हेतु सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नागरिकों की लंबी-लंबी कतारे लग गई थी. मार्च से जून माह के दौरान स्वास्थ्य महकमे द्वारा बडे पैमाने पर कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराये जा रहे थे. इसके बावजूद लाभार्थियों की संख्या काफी अधिक रहने के चलते डोज की किल्लत पैदा हो रही थी. वहीं अब विगत दो माह से कोविड संक्रमितों की संख्या में कमी आने के बाद नागरिकोें द्वारा भी टीकाकरण को प्रतिसाद देना कम कर दिया गया है.