अमरावती

पोदार इंटरनेशनल स्कूल में टीकाकरण शिविर

सीईओ अविश्यांत पंडा के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/ दि.10 –शहर की सुविख्यात शैक्षणिक संस्था पोदार इंटरनेशनल स्कूल व्दारा विद्यार्थी के सर्वांगिण विकास के लिए नित नए उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी श्रंखला मे हाल ही में विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर का विशेष तौर पर आयोजन किया गया था. टीकाकरण शिविर का उद्घाटन जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा के हस्ते किया गया.
टीकाकरण शिविर में विद्यार्थियों ने अपने पालकों के साथ सहभाग लिया. इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद करंजेकर, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सरिता हजारे, डॉ. अंकुश मानकर, डॉ. अश्विनी काकडे उपस्थित थे. सीईओ पंडा ने अपने उद्बोधन में पोदार स्कूल व्दारा आयोजित किए गए विशेष टीकाकरण शिविर की सराहना करते हुए प्राचार्य सुधीर महाजन का अभिनंदन किया. विद्यार्थियों के पालकों ने भी स्कूल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की.

Back to top button