शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में टीकाकरण शिविर
शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं ने लिया लाभ
अमरावती दि. 14 – स्थानीय श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय व श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को युवा स्वास्थ्य मिशन तथा जिलाधिकारी पवनीत कौर व्दारा 3 जनवरी को बुलाई गई सभा में दिए गए निर्देशो के अनुसार कार्यालय सहित संचालक उच्च शिक्षण अमरावती विभाग के 7 जनवरी के पत्रानुसार महाविद्यालय के विद्यार्थियों के कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. उच्च तंत्र शिक्षण विभाग शासन के आदेशानुसार राज्य के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का टीकाकरण किए जाने के उद्देश्य से महाविद्यालयों में टीकाकरण शिविर का आयोजन युवा स्वास्थ्य मिशन के नाम पर किए जाने का निर्णय लिया गया था.
उसी के अनुसार श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय की प्राचर्य डॉ. अंजली ठाकरे व श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. विनय राउत के नेतृत्व में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर का महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने लाभ लिया जिसमें क्षितिज मोहोड, मंथन राठौड, प्रणाली सवाईशाह, गौरव सगणे, रुपाली गायकवाड, अमृता सोलंके, सुचिता सोलंके, उन्नति वाघमारे, विकास दारशिंबे, संतोष धुर्वे, आरती दिकार, संजय पटेल, मो. उमेर आलम, पार्थ जोग, हर्षद बाभुलकर, संतोष सीताराम, शालिनी भोसले का समावेश था. उसी प्रकार शिक्षकों में प्रा. सुशांत कुकडे, महाविद्यालय में कार्यरत सफाई कामगार विनोद पासरे का भी समावेश रहा. टीकाकरण शिविर में कोवैक्सीन का पहला व दूसरा डोज दिया गया. शिविर में जिला सामान्य अस्पताल की प्रीति मेश्राम, नलिनी मेश्राम, एस.एम. रामटेके तथा मनपा के शिक्षक एस.के. असलम, मो. फिरोज व्दारा योगदान दिया गया. टीकाकरण शिविर को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों ने अथक प्रयास किए.