अमरावती

बाबा हरदास राम सेवा मंडल में टीकाकरण शिविर

171 लोगों को लगाया बुस्टर डोज

अमरावती/ दि. 26- स्थानीय कंवरनगर स्थित संत बाबा हरदासराम सेवा मंडल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनसेवक महेश मूलचंदानी द्बारा सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के मार्गदर्शन में बुस्टर डोज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर 171 लोगों को नि: शुल्क बुस्टर डोज लगाया गया.
इस अवसर पर डॉ. लच्छुराम लुंड , डॉ. रोशन चंदवानी, डॉ. शिल्पा हरवाणी, समाजसेविका तृप्ती मेश्राम, पंडित महेश शर्मा, जीवतराम मूलचंदानी, वासुदेव बुधलानी, राजकुमार हरवाणी, बाहुराम बत्रा, अमित देशमुख, सौरभ शेंदरे, अनिल आडवाणी, जगदीश छतवानी, इंदरलाल दीपवानी, विशाल राजानी, किशोर पिवाल, प्रकाश सेवानी, आनंद घुंडियाल, शंकर नानवानी, सर्वानंद ठाकुर, अंकुश गोयनका, गिरीश घुंडियाल, अनिल डेंबला, राहुल बजाज, महेश तुंडलायत, अशोक सेवानी, राहुल मेश्राम, राजेश शादी, राजेश वासवानी, महेन्द्र हरवाणी उपस्थित थे.

Back to top button