अमरावती

कवचकुंडल अभियान अंतर्गत भीमनगर में टीकाकरण शिविर

पार्षद श्रीचंद तेजवानी व सोनाली नाईक ने किया उद्घाटन

अमरावती/दि.25 – स्थानीय नालंदा विहार भीमनगर में पार्षद श्रीचंद तेजवानी की पहल से मनपा व्दारा एक दिवसीय कोविशिल्ड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर का उद्घाटन भगवान गौतम बुद्ध व संविधान रचियता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर पार्षद श्रीचंद तेजवानी तथा पार्षद सोनाली नाईक के हस्ते किया गया.
एक दिवसीय शिविर में कोविशिल्ड का पहला डोज लीलाबाई गोडबोले को देकर शुरुआत की गई. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 310 लाभार्थियोंं ने शिविर का लिया. नालंदा विहार की अध्यक्षा बेबी खिराडे, चंदा खडसे, व महिला समिति व्दारा शिविर में सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था समाजसेवी नीला गोडबोले व्दारा की गई थी. शिविर में स्वास्थ्य केंद्र विलास नगर की प्रतिभा थोरात, शुभांगी लाभाडे, शुभांगी पडगामील, श्री कांत आठवले, आशा वर्कर, कंचन बोरकर, मीना सुर्वे ने सेवाएं दी.

Back to top button