अमरावती

महाराज रुपभजन चैरिटेबल अस्पताल में टीकाकरण शिविर

127 नागरिकों ने लिया लाभ

* समाधा परिवार व समाजसेवी महेश मूलचंदानी का उपक्रम

अमरावती / दि.6– शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विविध सामाजिक उपक्रमों के तहत नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और नागरिकों को टीकाकरण किए जाने का आहवान भी किया जा रहा है. जिसमें शनिवार को राजापेठ दरोगा प्लॉट स्थित महाराज रुपभजन चैरिटेबल अस्पताल में सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के मार्गदर्शन में समाजसेवी महेश मूलचंदानी तथा समाधा परिवार की ओर से 12 बजे से दोपहर 4 बजे तक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. टीकाकरण शिविर का 127 नागरिकों ने लाभ लिया.
इस अवसर पर आयोजक पूज्य समाधा परिवार के सेवक महेश मूलचंदानी, रमेशलाल टिंगरानी, वासुदेव बुधलानी, नानाकराम मूलचंदानी, रमेशलाल खत्री, संजय बत्रा, अनिल गेरडा, श्रावण राजानी, राज किंगनानी, अमलाल डेंबला, विशाल राजानी, किशोर पिवाल, राहुल बजाज, महेंद्र तुंदलायत, वैभव बजाज, भावेश खत्री, दीपक हरवानी, किशोर सावरा, आनंद दादलानी, हरिश नानवानी, कपील नानवानी, जेठानंद मेधानी, गौरव वर्मा आदि उपस्थित थे.
शिविर में वनिता समाज, शहरी स्वास्थ्य केंद्र की मानसी मुरके की टीम ने सेवाएं दी. टीकाकरण शिविर में नागरिकों को कोविशिल्ड टीका उपलब्ध करवाया गया. जिसमें नागरिकों ने पहला व दूसरा डोज लिया. टीकाकरण शिविर को उत्स्फूर्त प्रतिसाद देते हुए 127 नागरिकों ने टीका लगवाया जिसमें क्षेत्र के दिव्यांग नागरिकों का भी समावेश था.

Related Articles

Back to top button