साई नारायण भजन महाराज के जन्मोत्सव पर टीकाकरण शिविर
समाधा परिवार व समाजसेवी महेश मूलचंदानी का उपक्रम
![Corona-Vaccination-Campaign-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/02/16-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.1 – स्थानीय राजापेठ स्थित महाराज रुपभजन चैरिटेबल अस्पताल में पूज्य साई नारायण भजन महाराज के जन्मोत्सव पर शनिवार को सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के मार्गदर्शन में समाजसेवी महेश मूलचंदानी के प्रयासों से बुस्टर डोज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें दोपहर 12 से दोपहर 4 बजे तक दिव्यांग व्यक्तियों के घरों तक पहुंचकर उनका टीकाकरण कर शुरुआत की गई. शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को बुस्टर डोज दिया गया. बुस्टर डोज शिविर का सौ से भी अधिक नागरिकों ने लाभ उठाया.
इस अवसर पर शिक्षक संतोष अरोरा, रोशनलाल हबलानी, रमेशलाल खत्री, अविनाश बत्रा, अनिल गेरडा, श्रावण राजानी, राज किंगरानी, विशाल राजानी, किशोर पिवाल, राहुल बजाज, महेंद्र तुंदलायत, वैभव बजाज, मोहनलाल मंधानी, हिरानंद सावलानी, जगदीश संतवानी, सुमीत लालवानी, परशुराम बत्रा, अमृतलाल मेहता, जोधाराम खत्री, राजाभाऊ बाकरे, राजेश शर्मा, निखिल गोडेकर, दिलीप आलन, अमरलाल वासवानी, सत्यवान चांदवानी, राजकुमार बत्रा, कैलाश बत्रा, कन्हैयालाल तरलेजा, राहुलक केवलरमानी सहित सैकडों नागरिक उपस्थित थे. शिविर में शहरी स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. मानसी मुरके की टीम ने सहयोग दिया.