अमरावती/दि.8 – जेष्ठ नागरिकों के लिए शहर व जिलेभर में तीसरे चरण के टीकाकरण का कार्य सरकारी व निजी अस्पतालों में शुरु कर दिया गया है. सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण निशुल्क किया जा रहा है. वहीं निजी अस्पतालों में 250 रुपए शुल्क लिया जा रहा है. निजी अस्पतालों की कम संख्या व ऑनलाइन पंजीयन से वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा हो रही है. जेष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिड टॉउन द्बारा क्लब की वरिष्ठ सदस्या डॉ. उषा गजभिये के राजापेठ स्थित नंदा मार्केट के समीप मातृछाया अस्पताल में टीकाकरण केंद्र शुरु किया गया है.
प्रकल्प प्रोजेक्टर चेअरमेन व क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिपेश दोषी, सदस्य मालव मेहता, आशीष मोगा, आशीष गताडे, गोपाल नावंदर व रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष निहाल बेलसरे वरिष्ठ नागरिकोंं के पंजीयन की जवाबदारी बखूबी निभा रहे है. टीकाकरण सेंटर पर क्लब की पूर्व अध्यक्षा डॉ. शुभांगी मुंधडा, सदस्य राजेश बुब, पूर्व अध्यक्ष सुभाष यादव मार्गदर्शन कर रहे है. एक ही समय में ज्यादा भीड इकट्ठा ना हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ हो इस उद्देश्य को लेकर सभी सदस्य अभियान में जुटे हुए है.
मातृछाया अस्पताल में डॉ. उषा गजभिये के मार्गदर्शन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वरिष्ठ नागरिकों को सेवा प्रदान की जा रही है. क्लब द्बारा इस सफल आयोजन पर क्लब के अध्यक्ष विनायक कडू ने सभी सदस्यों का अभिनंदन किया तथा डॉ. उषा गजभिये का आभार व्यक्त किया. टीकाकरण अभियान में रवींद्र चौबल, सुनील चिमोटे, कैप्टन अरविंद चांडक, पाली भाई अरोरा, नीता कक्कड, श्रीकांत मानकर, दिनेश नरसू, अनिता दोषी, प्रा. रेखा बेलसरे अपना सहयोग दे रहे है.