अमरावती

टीकाकरण अभियान ने पकडी गति

अमरावती/दि.21 – विगत कुछ दिनों से कोविशिल्ड व को-वैक्सीन जैसी कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की किल्लत हो जाने की वजह से शहर सहित जिले में कोविड टीकाकरण अभियान की रफ्तार सुस्त हो गयी थी और कई टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पडा था. वहीं अब रविवार को कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के करीब साढे 22 हजार डोज उपलब्ध हो जाने की वजह से एक बार फिर शहर सहित जिले के अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर कोविड वैक्सीन का टीका लगाये जाने का काम शुरू किया गया है. इसके तहत सोमवार व मंगलवार को इस नये स्टॉक से कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया. साथ ही अब यह स्टॉक भी खत्म होने में है. ऐसे में प्रशासन द्वारा सरकार से वैक्सीन की नई खेप मांगी गई है. यदि बुधवार को वैक्सीन का नया स्टॉक नहीं मिलता है, तो गुरूवार से एक बार फिर टीकाकरण का काम रोकना पड सकता है. जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा उम्मीद जतायी गयी है कि, आज-कल में कोविड वैक्सीन का नया स्टॉक उपलब्ध हो जायेगा.

Back to top button