अमरावती

रामा व आष्टी में टीकाकरण अभियान

300 नागरिकों ने ली वैक्सीन

टाकरखेडा संभू/प्रतिनिधि दि.५ – भातकुली तहसील अंतर्गत आनेवाले स्वास्थ्य केंद्र आष्टी व रामा यहां टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें शुक्रवार को 300 नागरिकों ने वैक्सीन ली. जिलेभर में 45 वर्ष से अधिकि आयु वाले नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग द्बारा की गई थी. वैक्सीन की किल्लत होने की वजह से टीकाकरण कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था.
शुक्रवार को वैक्सीन उपलब्ध होते ही सुबह से स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण की शुरुआत की गई. जिसमें आष्टी के 150 व रामा के 150 इस प्रकार से 300 नागरिकों का टीकाकरण किया गया. इस समय मराठी पत्रकार संघ भातकुली तहसील अध्यक्ष संतोष शेंडे ने भी वैक्सीन ली. इस अवसर पर डॉ. विशाल अस्वार, सीएचओ प्रफुल्ल पवार, सीएचओ सुनील खेडेकर, एचए राजेंद्र लादे, एचए चंदा वानखडे, एचयू महेश माहुरे, एमपीडब्लू किशोर धर्मालकर, एमपीडब्लू शारदा बारड, एएनएम वनिता यावले, आशा वर्कर गंगा वानखडे, आशा वर्कर सुनंदा आठवले, गणेश मावले, नंदू खानंदे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button