अमरावती

जिले में टीकाकरण अभियान मिशन मोड पर

रोजाना 30 हजार से अधिक लोगों को लगाया जा रहा टीका

  • अब तक 21 लाख 67 हजार 611 का किया टीकाकरण

अमरावती/दि.24 – कोरोना महामारी का असर भले ही खत्म हुआ है किंतु स्वास्थ्य विभाग व्दारा अब भी संपूर्ण जिलेभर में टीकाकरण अभियान मिशन मोड पर चलाया जा रहा है. जिले में सभी नागरिकों का टीकाकरण किए जाने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है. रोजना नए-नए रेकार्ड स्वास्थ्य विभाग व्दारा दर्ज किए जा रहे है. टीकाकरण की संख्या के आंकडे दर्शाते है कि पिछले सप्ताह से मनपा क्षेत्र के अलावा जिला प्रशासन व्दारा चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान काफी तेजी से आगे बढ रहा है.
संपूर्ण जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग व्दारा मिशन मोड पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. रोजाना 30 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. अब तक 21 लाख 67 हजार 611 लोगों ने टीका लगवाया है. जिसमें पहला डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 14 लाख 91 हजार 792 है. जबकि दूसरा डोज लेेने वालो की संख्या 6 लाख 75 हजार 819 है. पिछले दो सप्ताह में 3 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण किए जाने की जानकारी प्रशासन व्दारा दी गई है.
टीकाकरण अभियान को और भी तेज किए जाने के निर्देश जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर व्दारा दिए गए है. जिसके चलते जिलाधिकारी पवनीत कौर व्दारा उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मैराथॉन बैठक लेकर स्थानीय स्वराज्य संस्था, स्वयंसेवी संस्था को साथ में लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. कुछ दिनों तक 10 से 15 हजार लोगों का ही रोजाना टीकाकरण किया जा रहा था. अब यह आंकडा बढकर रोजाना 30 हजार से अधिक हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग व्दारा लोगों के घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है. जिनमें जेष्ठ नागरिकों के अलावा विकलांग, महिला और सभी वर्ग के लोगों का समावेश है. नागरिकों में टीकाकरण के संदर्भ में जनजागृती भी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों व्दारा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग व्दारा दी गई है.

स्वास्थ्य केंद्र पर 80 वर्ष की वृद्धा ने लगवाया टीका

बुधवार को स्थानीय बिच्छू टेकडी टीकाकरण केंद्र पर 268 नागरिकों ने टीकाकरण का लाभ लिया. वहीं 80 वर्षीय वृद्धा ने स्वयं केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवाया. इस प्रभाग में बडे प्रमाण में अल्पसंख्याक समाज है. इस समाज के लोगों की भी भीड टीका लेने हेतु उमडी. इस क्षेत्र में सभी नागरिकों व्दारा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अभियान में शामिल होने का आहवान किया गया था. जिसमें नागरिकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद देकर टीका लगवाया.

मनपा का टीकाकरण अभियान भी तेज गति से

पिछले कुछ दिनों से मनपा व्दारा भी टीकाकरण अभियान शहर के विविध इलाकों में चलाया जा रहा है. स्वयं निगामायुक्त प्रशांत रोडे स्वास्थ्य केंद्रो पर जाकर टीकाकरण अभियान की जानकारी ले रहे है. पिछले दस दिनों में 12 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण अभियान का लाभ लिया. विगत दो दिन पहले ही 6 हजार 897 लोगों ने टीकाकरण अभियान का लाभ लिया था. अब तक मनपा व्दारा शहर की महेंद्र कॉलोनी, सरोज कॉलोनी, जेवड नगर, भाजी बाजार, आंगनवाडी केंद्र, आयसोलेशन अस्पताल, समाज मंदिर, जेवड नगर, पंजाबराव देशमुख स्मृति महाविद्यालय के साथ शहर के तमाम सरकारी कार्यालयों में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.

भातकुली तहसील के 17 गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण

बुधवार को भातकुली तहसील के 17 गांवो में शत प्रतिशत टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य हासिल हुआ है. जहां सभी धर्म के लोगों ने टीकाकरण अभियान का भरपूर लाभ उठाकर सरकार व्दारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सहयोग दिया है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग व्दारा बनाए गए दलों ने तहसील के 99 गांवों में पहुंचकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाया है. जिसमें नागरिकों के घर-घर पहुंचकर टीकाकरण किया गया. खोलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 13 गांव, आष्टी के 4 गांव तथा अचलवाडी, पोहरा पूर्णा, दर्याबाद, जलापुर, खारतेलगांव, बोरखडी, सावरखेडा, तंतरापुर, निंभोली, झांसी, उदापुर, अंतापुर, विरसी आदि गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है ऐसी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र उपलवार ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.

Related Articles

Back to top button