अब शाला व महाविद्यालयों में चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान
उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने की समीक्षा
* 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ही दी जाएगी वैक्सीन
अमरावती / दि.16- 15 से 18 आयुगुट के विद्यार्थियों का अभी टीकाकरण बाकी है, ऐसे में 10वीं व 12वीं की परीक्षा के अंतिम पेपर के दिन परीक्षा केंद्रों पर ही विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. 10 व 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आयोजित टीकाकरण शिविर में टिका लगवाया जाएगा. साथ ही 15 से 18 व 18 से अधिक आयु वालो को दूसरा डोज व पात्र व्यक्तियों को बुस्टर डोज भी दिया जाएगा. इस संदर्भ में मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन मनपा सभागृह में किया गया था.
समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, डॉ. विक्रांत राजुरकर, डॉ. जयश्री नांदूरकर, डॉ. मानसी मुरके व सभी डॉक्टर्स उपस्थित थे. समीक्षा बैठक में कोरोना टीकाकरण के संदर्भ में सविस्तार चर्चा की गई व स्त्री वैद्यकीय अधिकारियों को सिटी टॉस्कफोर्स की बैठक बुलाकर टीकाकरण के कार्यो में वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए. टीकाकरण को लेकर व्यापक स्वरुप में जनजागृती की जाए व सभी घटकों को वैक्सीन लेने के लिए सूचित करे ऐसे निर्देश दिए गए. फिलहाल जहां टीकारकण केंद्र शुरु है वहां भी वैक्सीन दिए जा रही है. इतना ही नहीं विविध स्थलों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है. 10 व 12वीं के विद्यार्थियों को उनके पेपर के अंतिम दिन परीक्षा केंद्र पर ही शिविर लगाकर उन्हें वैक्सीन दिए जाने के निर्देश समीक्षा बैठक में उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने दिए.