अमरावती

अबूबकर कॉलोनी में टीकाकरण कोरेाना शिविर

आझाद बहुद्देशीय ग्रामविकास मंच का आयोजन

अमरावती/ दि.7– स्थानीय अबूबकर कॉलोनी में आझाद बहुद्देशीय ग्रामविकास मंच तथा मनपा के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना टीकाकरण का आयोजन किया गया था. टीकाकरण शिविर को परिसर के सैकडों नागरिकों ने जबर्दस्त प्रतिसाद देते हुए कोरोना प्रतिबंधात्मक टीका लगवाया.
इस अवसर पर आझाद बहुद्देशीय ग्राम विकास मंच मो. अजीज, सचिव शाहीद फिरदौस, उपाध्यक्ष अब्दुल जमील, समाजसेवक मुुन्नानवाब, नगर सेवक प्रशांत डवरे, यासिर भारती आदि उपस्थित थे.

Back to top button