अमरावती

20 जिलों में 70 फीसद से कम हुआ टीकाकरण

सबसे कम टीकाकरण नंदूरबार जिले में

* भंडारा जिला रहा राज्य में तीसरे स्थान पर
* टॉप-15 में पूर्वी विदर्भ के पांच जिले
अमरावती/दि.30- कोविड टीकाकरण अभियान को शुरू होकर अब 15 माह की कालावधि बीत चुकी है और इस दौरान स्वास्थ्य महकमे द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए एडी-चोटी का जोर लगाया जाता रहा. लेकिन बावजूद इसके राज्य के 20 जिलों में टीकाकरण का प्रमाण 70 फीसद से कम है और समूचे राज्य में सबसे कम टीकाकरण नंदूरबार जिले में हुआ है. वही टीकाकरण को लेकर समूचे राज्य में विदर्भ क्षेत्र का भंडारा जिला तीसरे स्थान पर रहा. साथ ही टॉप-15 में पूर्वी विदर्भ के पांच जिलों का समावेश है.
उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के टीके सबसे कारगर हथियार साबित हुए है, क्योंकि इस वैक्सीन का टीका लगाये जाने से शरीर की रोगप्रतिकारक शक्ति मजबूत होती है और संक्रमण से बचा जा सकता है. साथ ही संक्रमण होने पर इसके गंभीर लक्षण दिखाई नहीं देते और संबंधित व्यक्ति को गहन चिकित्सा की जरूरत भी नहीं पडती. जिसके चलते बीमारी से होनेवाली मौत का खतरा कम हो जाता है और वायरस का म्युटेशन भी नहीं होता. साथ ही साथ संक्रमित व्यक्ति से अन्य लोगों के संक्रमित होने का खतरा भी कम हो जाता है. यहीं वजह रही कि, कोविड संक्रमण की दूसरी लहर जहां बेहद खतरनाक रही, वहीं इसी दौरान शुरू किये गये टीकाकरण की वजह से तीसरी लहर का कोई खास असर नहीं देखा गया. वहीं अब आगामी जून माह के दौरान कोविड संक्रमण की चौथी लहर के आने का अंदेशा जताया जा रहा है. जिससे बचे रहने हेतु बेहद जरूरी है कि, टीकाकरण अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जाये. लेकिन बावजूद इसके राज्य के 35 जिलों में से 20 जिलों में अब तक 70 फीसद से कम टीकाकरण हुआ है.

* इन जिलों में रहा टीकाकरण का प्रतिशत कम
स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक नंदूरबार जिले में सबसे कम 49.97 फीसद टीकाकरण हुआ है. इसके अलावा अमरावती में 59.83, अकोला में 53.30, बीड में 53.74, बुलडाणा में 55.88, नांदेड में 58.96, यवतमाल में 59.16, उस्मानाबाद में 60.09, जालना में 60.29, परभणी में 60.60, औरंगाबाद में 61.94, जलगांव में 61.97, लातूर में 62.80, हिंगोली में 63.20, अहमदनगर में 64.15, धुलिया में 64.78, सोलापुर में 64.89, वाशिम में 66.54, गडचिरोली में 67.87 तथा नासिक में 69.61 फीसद टीकाकरण हुआ है. इस सभी जिलों में टीकाकरण की रफ्तार को और अधिक बढाये जाने की जरूरत है.

सर्वाधिक  टीकाकरणवाले ‘टॉप-15’ जिले
मुंबई     – 99.72 फीसद
पुणे       – 90. 85 फीसद
भंडारा   – 89.24 फीसद
रायगड   – 88.62 फीसद
सिंधुदूर्ग  – 85.94 फीसद
रत्नागिरी  – 81.63 फीसद
सांगली  – 81.61 फीसद
पालघर  – 81.01 फीसद
चंद्रपुर   – 79.99 फीसद
सातारा  – 79.64 फीसद
ठाणे     – 77.68 फीसद
गोंदिया – 75.27 फीसद
कोल्हापुर – 74.81 फीसद
वर्धा      – 74.26 फीसद

Related Articles

Back to top button